कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से मिले अखिलेश, आरोप-प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं

कानून व्यवस्था पर राज्यपाल से मिले अखिलेश, आरोप-प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात करके उन्हें प्रदेश में बने जंगलराज पर नियंत्रण पाने के लिए निर्देश देने की मांग की। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। जंगलराज की स्थिति है। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि वह यूपी सरकार को निर्देश दें कि प्रदेश में बने जंगलराज पर नियंत्रण पाए।



राज्यपाल रामनाईक से मुलाकात करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने राज्यपाल से कहा कि इस सरकार को जगाने का काम करें और वह यूपी सरकार को निर्देश दें कि प्रदेश में बने जंगलराज पर नियंत्रण पायें। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की कचहरी में हत्या हो गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। बच्चियों के साथ प्रदेश में बलात्कार हो रहा है, लेकिन पूर्व में सपा सरकार को घेरने वाल इन अपराधों पर चुप्पी साधे हुए है। श्री यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो महामहिम कानून व्यवस्था को लेकर बात करते थे उन्हें अब उत्तर प्रदेश में बने जंगलराज को लेकर राज्य सरकार को निर्देश देना चाहिए कि जंगलराज पर नियंत्रण पाएं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है और सपा नेताओं और पार्टी की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह की हत्या के मामले को उठाते हुए इस मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच कराए जाने की मांग की। अखिलेश ने दो टूक कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जब भी अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हैं, अपराधी कोई ना कोई वारदात कर देते हैं।

ज्ञात हो कि अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद माहौल अभी भी गर्माया हुआ है। इस मामले को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा था। यूपी में लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार खिलाफ सवाल उठ रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top