टीएमसी व भाजपा की लड़ाई में पिसा डाक विभाग

टीएमसी व भाजपा की लड़ाई में पिसा डाक विभाग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मुख्घ्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच चल रही राजनीतिक जंग ने डाक विभाग के लिए संकट की स्थिति पैदा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से साउथ कोलकाता में स्थित कालीघाट पोस्ट ऑफिस में हजारों पोस्टकार्डों का अंबार लग गया है। इन पोस्ट कार्ड्स पर जय श्री राम लिखा है और इसे ममता बनर्जी को भेजा गया है। ममता बनर्जी का घर इसी पोस्ट ऑफिस के कार्यक्षेत्र में आता है।

डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए पोस्टकार्ड बेहद जरूरी होता है, इसलिए यह विभाग की प्राथमिकता है। पोस्ट ऑफिस के सूत्रों ने कहा कि आमतौर पर सीएम के लिए 30 से 40 पोस्टकार्ड और रजिस्टर लेटर आते थे, लेकिन अचानक से यह कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ये पोस्टकार्ड अब उनके कार्यालय द्वारा प्रतिदिन संभाले जा रहे कुल डाक का 10 प्रतिशत हैं।

दूसरी ओर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इससे खुश नहीं है और उसने भी पोस्टकार्ड का जवाब पोस्टकार्ड से देना शुरू कर दिया है। टीएमसी जय श्री राम की जगह पर जय हिंद, जय बांग्ला लिखे पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज रही है। टीएमसी के नेता और राज्घ्य के खाद्यान्न मंत्री ज्योतिप्रियो मुलिक ने कहा कि मुख्यतः उत्तरी 24 परगना, हावड़ा और हुगली के हमारे समर्थक प्रतिदिन आठ हजार पोस्टकार्ड भेज रहे हैं। हमने फैसला किया है कि अब पत्र छापे जाएंगे और उसे पीएम मोदी को भेजा जाएगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। अब टीएमसी प्रमुख और सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह नीति आयोग के बैठक में शामिल नहीं होंगी। इससे पहले ममता बनर्जी ने अंतिम समय पर पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से मना कर दिया था।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के शुरू होने के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खी देखने को मिली। चुनावों के बीच यह तल्खी और बढ़ी। प्रदेश में लगातार हिंसा को लेकर जहां दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया, वहीं जय श्रीराम और जय बांग्ला जैसे नारों पर भी तकरार दिखी। इस बीच बीजेपी की तरफ से ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे हजारों पोस्टकार्ड भी भेजे गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top