यूपी उप-चुनाव बाजी पलटी गोरखपुर में सपा को बढ़त, फूलपुर में भी सपा दस हजार वोटों से आगे-

यूपी उप-चुनाव बाजी पलटी गोरखपुर में सपा को बढ़त, फूलपुर में भी सपा दस हजार वोटों से आगे-
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दो तीन घंटे में हुई वोटों की गिनती के बाद गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला आगे हैं तो फूलपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नागेंद्र पटेले बढ़त बनाए हुए हैं. फूलपुर सीट पर 4 राउंड की वोटों की गिनती पूरी, सपा के नागेंद्र पटेल 434562 वोट, बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल 39955 वोट और अतीक अहमद को 8583 वोट मिले हैं. वहीं फूलपुर में दूसरे राउंड में भी सपा की बढ़त कायम है. बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल को 21, 402 वोट मिले. निर्दलीय अतीक अहमद को 4, 695 वोट मिले. सपा के नागेंद्र पटेल 2000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

LIVE UPDATES:

11.42AM: फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल ने 12231 वोटों से बढ़त बना ली है।

11.38AM: तीसरे चरण की मतगमना के बाद गोरखपुर में सपा 1533 वोटों से आगे।

11.22AM: सातवें चरण की मतगणना में फूलपुर में सपा को बड़ी बढ़त, 8199 वोटों से आगे।

11.15AM: पांचवें राइंड की गिनती पूरी, फूलपुर में सपा के नागेंद्र पटेल 6931 वोटों से आगे।

10.52AM: गोरखपुर में पहले चरण की गिनती पूरी, बीजेपी 1666 वोटों से आगे।

10.41AM: फूलपुर से चौथे चरण की गिनती पूरी, सपा के नोगेंद्र पटेल 3607 वोटों से आगे।

10.40AM: गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 2066 वोटों से आगे।

10.26AM: फूलपुर में सपा प्रत्याशी ने फिर बढ़त बनाई 2441 से आगे

10.10AM: फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल की बढ़त कम हुई 1000 वोटों से आगे ।

9.50AM: फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल 3371 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।

9.30AM: तीसरे चरण की मतगणना के बाद फूलपुर से सपा प्रत्याशी नोगेंद्र पटेल 1437 वोटो से आगे

9.08AM: गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 3200 वोटों से आगे

9.04AM: फूलपुर में सपा के उम्मीदवार 1400 वोटों से आगे

8.58 AM: गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार 1320 वोटों से आगे।

8.52 AM: फूलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे है।

8.37 AM: गोरखपुर लोकसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ला 11500 वोटों से आगे चल रहे हैं।


epmty
epmty
Top