बोर्ड परीक्षाओं में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए :पं0 श्रीकान्त शर्मा ऊर्जा मंत्री

बोर्ड परीक्षाओं में पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए :पं0 श्रीकान्त शर्मा ऊर्जा मंत्री

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री पं0 श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो, उनकी पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी वितरण निगमों के प्रबंधन निदेशकों को इसकी लगातर माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सभी क्षेत्रों को निर्धारित शिड्यूल के अनुरुप पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या न हो इसकी पूरी व्यवस्था पहले से ही करके रखे। किसी भी स्तर पर इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी को पर्याप्त बिजली मिले, इसके लिए विभागीय कार्मिकों को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार करना होगा और हर स्तर पर सजगता बरतनी होगी।
प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने गत दिवस विद्युत वितरण निगमों के सभी प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार की मंशा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके पूरे प्रबंध पहले ही कर लिए जाय, विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। उन्होंने राजस्व वसूली में पिछड़े क्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी बिजली दे, उतनी राजस्व वसूली भी करें। उन्होंने गोरखपुर, बस्ती, बरेली, फैजाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा व अलीगढ़ क्षेत्र के मुख्य अभियंताओं को कम राजस्व वसूली पर कड़ी फटकार लगाई।
प्रमुख सचिव ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने में यह ध्यान रखा जाऐ कि जिनका एक या दो माह का बिल बकाया है उनके कनेक्शन काटने से पूर्व उपभोक्ताओं को फोन कर इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में इस तरह की सूचना का बहुत बेहतर परिणाम आ रहा है लोग विच्छेदन से बचने के लिए बिल जमाकर देते हैं और परेशानी से बच जाते हैं।
प्रमुख सचिव ने विद्युत चोरी के मामलों पर विजिलेंस छापों के (असेसमेंट) मूल्यांकन रिर्पोटको तत्काल पोर्टल पर डालने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश के सभी पावर लूमों का सर्वे कराने के निर्देश दिए।
वीडियों कांफ्रेंसिंग में प्रबंध निदेशक अपर्णा यू0, निदेशक वितरण एवं निदेशक वाणिज्य सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top