भारी बर्फ़बारी के बीच फंसी मंत्री की कार - मंत्री ने किया ये काम

भारी बर्फ़बारी के बीच फंसी मंत्री की कार - मंत्री ने किया ये काम

तवांग। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक शीतलहर और बर्फ़बारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हुई है। इसी बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फ़बारी को देखते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरन रिजिजू ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वो यहां की यात्रा की योजना बनाने से पहले बर्फबारी की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर लें।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हो रही भारी बर्फबारी के चलते केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू का काफिला कुछ देर के लिए यहां फंस गया था। इस दौरान किरन रिजिजू अपनी गाड़ी को धक्का देते हुए भी नज़र आये। पर्यटकों को सलाह देते हुए मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि इन इलाकों में जाने से पहले जानकारी ले लें क्योंकि बर्फबारी के बीच सड़क पर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है।



epmty
epmty
Top