गुतेरस ने लिखा पत्र- फिर बनना चाहते हैं महासचिव

गुतेरस ने लिखा पत्र- फिर बनना चाहते हैं महासचिव

न्यूयॉर्क। महासचिव एंटोनियो गुतेरस अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद अगले पांच साल फिर इस पद का दायित्व निभाने के इच्छुक हैं। इस संबंध में उन्होंने महासभा के अध्यक्ष और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों को अवगत करा दिया है। सयुक्त राष्ट्र सामान्य सभा के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने इस संबंध में उनका मन टटोला। महासचिव गुतेरस ने उनसे दूसरे कार्यकाल में भी अपनी सेवा दिए जाने की इच्छा जताई है।

यह जानकारी प्रेस वार्ता में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दी। उन्होंने कहा कि महासचिव ने इसी संबंध में सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है। यूएन चार्टर के आर्टिकल 97 के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासचिव की नियुक्ति सुरक्षा परिषद की संस्तुति पर साधारण सभा के द्वारा की जाती है। महासचिव पद के नामांकन पर पांच स्थायी सदस्य देश वीटो लगा सकते हैं। यदि पर्याप्त देशों का बहुमत है तो महासचिव को दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने इस संबंध में सुरक्षा परिषद को सूचना दे दी है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा महासचिव के अलावा दूसरा कौन उम्मीदवार हो सकता है, इस सबंध में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।



epmty
epmty
Top