नगरोटा कांड में पाक के खिलाफ मिले सबूत

नगरोटा कांड में पाक के खिलाफ मिले सबूत

नई दिल्ली। जम्मू के नगरोटा में 19 नवम्बर को हुए एनकाउंटर को लेकर अहम खुलासा हुआ है। मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकियों के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं उसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। यही नहीं आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में भी थे। आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो बरामद हुआ है। पाकिस्तान में बैठे आकाओं से आतंकियों की क्या बात हो रही थी, ये उस मोबाइल के मैसेज में मिला। डीएमआर पर आतंकियों को मैसेज किया गया कि कहां पहुंचे। क्या माहौल है। कोई मुश्किल तो नहीं है। एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजा गया। डिजिटल मोबाइल रेडियो, मैसेज और कराची में बना जूता... नगरोटा में मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से मिली ये चीजें साफ इशारा करती हैं कि आतंकियों का पाकिस्तानी कनेक्शन है और वे निरंतर अपने हैंडलर से संपर्क में थे।

इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक, डिजिटल मोबाइल रेडियो पाकिस्तानी कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा निर्मित है। डिजिटल मोबाइल रेडियो पर मैसेज स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादी सीमा पार अपने आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ जो अन्य सबूत हैं वो आतंकवादियों के जूते हैं। मारे गए आतंकवादियों ने जो जूते पहने थे वो कराची में बने थे।

epmty
epmty
Top