ओमिक्रोन के बाद अब आया डेल्मिक्रोन - यहां मिला पहला मामला

ओमिक्रोन के बाद अब आया डेल्मिक्रोन - यहां मिला पहला मामला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट ने ब्रिटेन और अमेरिका समेत पूरी दुनिया के कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। गौरतलब है कि ओमिक्रोन वेरिएंट से पहले कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी। अब ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद भी वायरस का एक और नया वेरिएंट आया है। कोरोना वायरस के इस नवीनतम वेरिएंट का नाम डेल्मिक्रोन बताया जा रहा है। इतना ही नहीं कुछ देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के पीछे डेल्मिक्रोन वेरिएंट को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डेल्मिक्रोन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट और ओमिक्रोन वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है।

इस नए वेरिएंट को लेकर दावा भी किया जा रहा है कि यह वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रोन से भी तेजी से फैलता है। इस नए वेरिएंट से लोगों में संक्रमण का ज्यादा खतरा है हालांकि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले इसमें हल्के लक्षण दिखते हैं। हालाँकि भारत में अभी तक डेल्मिक्रोन वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और ना इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान आया है।

आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 122 नए मामले सामने आये हैं जिससे देश में कुल मामले बढ़कर 358 हो गए है। ओमिक्रोन वेरिएंट के ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए है।



epmty
epmty
Top