कार पार्किंग में कोरोना वार्ड

कार पार्किंग में कोरोना वार्ड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

वाशिंगटन। कोरोना संक्रमण से दुनिया जूझ रही है। वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन उससे पहले कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अमेरिका में हालात सबसे ज्यादा खराब हो चुके हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 2.56 लाख हो चुकी है, इसके साथ ही इस कदर मरीज बढ़ रहे हैं, कि अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं। मरीजों का इलाज करने के लिए कार पार्किंग में वॉर्ड बनाना पड़ रहा है। दुनियाभर में अब तक 5.65 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3.93 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13.53 लाख लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी से सबसे ज्यादा अमेरिका जूझ रहा है। अमेरिका के कुछ राज्यों में हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। 'द गार्डियन' की एक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक यहां कुल 2.56 लाख लोगों की मौत हो चुकी थी। रिपोर्ट के अनुसार 77 हजार हजार लोग इस समय हॉस्पिटल में हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार नेवादा और मिशिगन जैसे राज्यों में हालत ये हो गई है कि यहां मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में बेड तक नहीं हैं। नेवादा के रेनो शहर के अस्पताल में मरीज इतने बढ़ गए हैं कि कार पार्किंग में वॉर्ड बनाना पड़ा।

epmty
epmty
Top