फिर रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, डेढ़ लाख के पार केस

फिर रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, डेढ़ लाख के पार केस

त्रिवंतपुरम। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जो अब 1.71 लाख के पार पहुंच गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस दौरान 21,119 (पूरे देश में सर्वाधिक) नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 35,86,693 हो गयी। इसी दौरान 18,493 और लोगों के कोरोना को मात देने के बाद संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 33,96,184 हो गयी है।

इसी अवधि में कोरोना से 152 और मरीजों की मौत के बाद इनका आंकड़ा 18,004 पहुंच गया है।

सक्रिय मामलों में 2,473 की और वृद्धि के बाद अब इनकी कुल संख्या 1,71,985 हो गयी है।

कोरोना के सक्रिय मामलों के मामले में केरल पूरे देश में पहले स्थान पर है। इस मामले में कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र का स्थान भी इसके बाद ही आता है।

epmty
epmty
Top