भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कांशीराम जयंती पर आजाद समाज पार्टी का किया आगाज

नोएडा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कांशीराम जयंती पर आजाद समाज पार्टी का आगाज़ किया ।

आख़िर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सियासत में कदम रख नई पार्टी आजाद समाज पार्टी का ऐलान कर आगाज़ कर ही दिया। बहुजन समाज पार्टी के बानी कांशीराम की जयंती के मौके पर आजाद समाज पार्टी का ऐलान किया।





भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने संविधान की शपथ लेते हुए कहा कि आज हमारे मार्गदर्शक का कांशीराम का जन्मदिन है और इसी ऐतिहासिक दिन हमने आजाद समाज पार्टी की ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी सिर्फ पार्टी नहीं एक मिशन है। मैं अपने महापुरुषों के मिशन को पूरा करना चाहता हूं। हमारा मकसद न बिकने वाला नेता और न बिकने वाला समाज तैयार करना है।





भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रोग्राम में शरीक कार्यकर्ताओं से कहा कि इस लड़ाई में मुझे आप लोगों का सहयोग चाहिए। इस लड़ाई में तमाम तरह के इल्जाम लगेंगे लेकिन हमें डरना नहीं लड़ना है। उन्होंने कहा कि तमाम मुसीबतों के बाद भी हम आगे बढ़ रहे हैं। मां-बहनों ने मुझे पैगाम भेजा है कहा कि तुम से उम्मीद है पर धोखा मत देना।


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ने कहा कि मैं मर जाऊंगा लेकिन कभी धोखा नहीं दूंगा। हम किसी के एजेंडे पर काम नहीं करेंगे। हम सिर्फ संविधान को मानते हैं।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमारी पार्टी का एजेंडा सिर्फ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को पूर्ण रूप से लागू करवाना है। हर समाज के बीच एक मजबूत नेता होगा। हमें संसद और विधान सभा में नहीं बल्कि सड़कों पर मजबूत बनना होगा। हम बदलाव लेकर आएंगे। इसके लिए रैलियां निकाली जाएगी। हम देश को कमजोर नहीं होने देंगे।

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे दलों पर इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि सभी पार्टियां पूंजीपतियों की हैं। हमारी पार्टी का नेतृत्व युवाओं के हाथों में होगा। सभी को बागडोर संभालनी होगी। संघर्ष ही हमारा मकसद होगा।

epmty
epmty
Top