आखिर कौन है सुरक्षित? अब जापानियों पर आत्मघाती हमला- दो की मौत

आखिर कौन है सुरक्षित? अब जापानियों पर आत्मघाती हमला- दो की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर पिछले दिनों किए गए हमले के बाद अब जापानी नागरिकों को लेकर जा रही गाड़ी को टारगेट बनाते हुए आत्मघाती हमला किया गया है। इस हमले में दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। जबकि जिन जापानी नागरिकों को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया है, वह पांचो सुरक्षित होना बताए जा रहे हैं।

शुक्रवार को पाकिस्तान की राजधानी कराची के लांघी इलाके में किए गए आत्मघाती हमले में दो लोगों की जान जाने की खबर मिल रही है। यह हमला उस समय किया गया जब जापानी नागरिकों को लेकर जा रही गाड़ी को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला बोल दिया गया।

जानकारी मिल रही है कि जिन जापानी नागरिकों को टारगेट बनाते हुए यह आत्मघाती हमला किया गया था, वह पांचो कार सवार जापानी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।

जानकारी मिल रही है कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आत्मघाती हमलावर के अलावा दो आतंकवादी भी मार गिराए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस आत्मघाती हमले में किसी तरह सुरक्षित बचे जापानी नागरिकों को सुरक्षित ठिकाने पर भेजा गया है। फिलहाल उनकी सुरक्षा में पुलिस तैनात है।

जापानी नागरिकों को टारगेट बनाकर किए गए इस आत्मघाती हमले की फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top