उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुज़फ्फरनगर में 85.81 करोड रूपये की लागत के 101 कार्य/परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुज़फ्फरनगर में 85.81 करोड रूपये की लागत के 101 कार्य/परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांसद डाॅ0 संजीव वालियान, सांसद कुॅवर भारतेन्द्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, मा0 विधायक कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, विक्रम सैनी, विजय कश्यप द्वारा फीता काटकर 85.81 करोड रूपये की लागत के 101 कार्य/परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। सांसद डाॅ0 संजीव बालियान ने कहा कि उ0प्र0 में पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर उ0प्र0 दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमें सभी के समन्वय से अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि भारत में सबसे बडा हमारा राज्य है। उन्होने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान सबसे अधिक मेहनत करता है। उन्होने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाये जाने की दिशा मेें तेजी से कार्य किया जा रहा है और अपराध पर लगाम लगी है। उन्होने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियोें एवं जनसामान्य को विकास कार्यो में अपना योगदान दे जिससे प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाये और हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने।
सांसद डाॅ0 संजीव बालियान जनपद की विभिन्न कार्याे के शिलान्यास/लोकार्पण के बाद जिला पंचायत सभागार में आयोजित उ0प्र0 दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर कॅुवर भारतेन्द्र ने कहा कि यह पहला अवसर पर जब प्रदेश में व्यापक स्तर पर उ0प्र0 दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। उन सभी योजनाओ को जमीन पर उतारा जाये। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को फसली ऋण मोचन का लाभ दिया जाये। स्वच्छ भारत मिशन के उदेश्य को पूरा किया जाये। उन्हेाने कहा कि सभी योजनाओं का अनुश्रवण अच्छी तरह से किया जाना चाहिए कि उनका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है। उन्हेाने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिये जा रहे है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित है। उन्होने कहा कि प्रथम बार गर्भवती होने पर 5 हजार रूपयें दिये जाने तथा 1400 रूपये की धनराशि पोषाहार के लिए उपलब्ध कराये जाने जैसी कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की गयी है। उन्होने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कमी न आने दी जाये। उन्हेाने कहा कि जनधन योजना, मुद्रा लोन योजना तथा विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना के अन्तर्गत तथा विभिन्न पेंशन योजनाआंे का लाभ पात्र लोगो तक पंहुचे।
विधायक कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक, विक्रम सैनी, विजय कश्यप ने कहा कि प्रदेश में पहली बार उ0प्र0 स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री इसके लिए बधाई के पात्र है कि पूरे प्रदेश में बडे ही भव्य ढंग से एक साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं संचालित की है और समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है। उन्हेाने कहा कि किसानों के हितो के लिए फसली ऋण मोचन योजना लायी गयी है। इसके अलावा गुण्डें एवं अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। भू-माफियाओं पर नकेल डाली गयी है और सरकारी एवं ग्राम समाज तथा अन्य विभागों की जमीनों से कब्जें हटवायें गये है और भू-माफियाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि सभी सामाजिक हित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अपनी भूमिका निभायें और मन में भाव रखे कि समाज हित एवं विकास के कार्यो को बढावा देना है। जिससे हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जनपद मेें विकास कार्य हो और जनपद का तीव्र विकास हो। हम पूरी ईमानदारी से कार्य करे और अपने प्रदेश की एक अलग पहचान बनाये और प्रदेश में अपने जनपद को सिरमौर बनाये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आंचल तोमर द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों तथा जन समुदाय को उ0प्र0 दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि कडी मेहनत के साथ अपने प्रदेश को विकास की प्रथम पंक्ति में सम्मिलित करने के लिए विकास कार्याे मंे लगे।
जिलाधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी ने कहा कि पहली बार प्रदेश में उ0प्र0 दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि आगे भी इस दिवस को हम संकल्प दिवस के रूप में मनायेगे। उन्होने कहा कि 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नाम उ0प्र0 रखा गया। उन्होने बताया कि प्रदेश में 97000 गांव है और 700 नगर पालिका कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ पूर्ण कराये गये है। उन्होने बताया कि सडकों को गड्ढा मुक्त करने, नये मार्गो के निर्माण, पात्रों को पंेशन योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। उन्हेाने बताया कि आॅनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। नये पात्रांे को तेजी के साथ योजनाओं में सम्मिलित किया जा रहा है। नये आंगनवाडी केन्द्रो के निर्माण सहित स्वास्थ्य सेवाओं लाभ भी निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश का गौरवशाली इतिहास रहा है और प्रदेश नेें देश को कई प्रधानमंत्री दिये है। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 महापुरूषों की जन्मभूमि रही है। उन्होने कहा कि ई-गर्वेनेंस का कार्य तेजी के साथ हुआ है। इसके साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में जनपद की पहचान के लिए गन्ने से बने गुड से जनपद की पहचान है। इसके अतिरिक्त यहां पर कागज उद्योग एवं सरिया उद्योग का कार्य भी व्यापक स्तर पर है। उन्होने कहा कि स्थानीय कलाकारों एवं उनकी विधा को आगे बढायें जाने की दिशा में कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि प्रशासन इसमें सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी एवं विकास के कार्यो के लिए धन की कमी नही है। उन्होने कहा कि अपनी योजनाओं में सभी अच्छादित करना है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मंे उपस्थित मा0 सांसदगण एवं मा0 विधायकगण एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिये गये सुझावों का पालन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस मनायें जाने के अवसर पर शिलान्यास/लोकार्पण हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं में मुख्यतः कूकडी से कूकडा जौली रोड तक 16.32 लाख का लोकार्पण, चांदपुर भोपा रोड से मखियाली 8.64 लाख, मुस्तफाबाद से मखियाली तक 18.36 लाख, बिलासपुर मन्दिर से बाईपास तक 4.76 लाख, चरथावल कसियारा रोड से दिलीपपुरा तक 9.38 लाख, कुटेसरा से देवबन्द डेहरा मार्ग तक 12.54 लाख, मुजफ्फरनगर चरथावल मार्ग से लुहारी खुर्द तक 10.71 लाख, नरा से अजमतगढ तक 62.27 लाख, बघरा से बरवाला नाले की पटरी तक 37.71 लाख, हरसौली से कबीरपुर तक 8.89 लाख, बधाई खुर्द से जटनगला तक 9.23 लाख, कुटवी से मकसुदपुर तक 21.06 लाख, बुडीना कलां से अलीपुर की और तक 12.03 लाख, तितावी पुल से बुडीना कंला तक 25.16 लाख, कसौली से नल्ेहडा पुल तक 19.15 लाख, कुटेसरा से चैकडा तक 20.40 लाख, लडवा से शामली मार्ग तक 19.12 लाख, लडवा से चरथावल मार्ग 10.48 लाख, धनसनी सम्पर्क मार्ग तक 9.11 लाख, अलीपुर उत्तरी मार्ग तक 8.43 लाख, मौहम्मदपुर मार्डन से बुढीना कलां तक 36.46 लाख, मीरापुर से सिमली तक 25.67 लाख, बहादुरपर से जानसठ रोड तक 14.53 लाख, पिपलहेडा स भदौडा तक 28.15 लाख, छतैला से भदौडा तक 25.53 लाख, तावली से बरवाला तक 24.48 लाख, मुजफ्फरनगर चरथावल मार्ग से अमीगढ तक 3.02 लाख, नसीरपुर से बाईपास तक 8.28 लाख, छपार से खुड्डा सं0 मार्ग तक 22.15 लाख, बुढाना मार्ग से पीनना तक 13.40 लाख, कसियारा पुल से कछौली तक 15.63 लाख, भैसरहेडी से तेजलहेडा तक 24.98 लाख, बसेडा से खाईखेडी तक 32.78 लाख, धमात से भुराहेडी तक 11.73 लाख, भदोली फार्म से दादुपुर गुूरूद्वारा तक 21.86 लाख, गंगनहर से धमात तक 11.49 लाख, रेता नगला से खोजा नगला तक 19.71 लाख, छपार सिमरती मार्ग स कासमपुर तक 9.22 लाख, जयभगवानपुर से रेतानगला तक 12.80 लाख, बडकली फाटक से बहेडी तक 12.39 लाख, बाईपास से बागोवाली तक 10.12 लाख, माडला से फलौदा तक 12.04 लाख, नन्हेडा पुलिया से बसेडा तक 19.56 लाख, जागाहेडी से अलीपुर खुर्द तक 13.01 लाख, टवीटा से कंकराला तक 20.27 लाख, सिकन्दरपुर कंला से कढली तक 12.94 लाख, चिन्दौडा भट्ठा से बसायत तक 27.95 लाख, ेसैदपुर से राठौर सं0 मार्ग तक 21.85 लाख, बुढाना रोड से फुलत खतौली तक 19.70 लाख, दिनकरपुर से काकडा सं0 मार्ग तक 29.85 लाख, शोरम से शाहपुर तक 11.81 लाख, बुढाना रोड से देवी मन्दिर रोड हेाते हुए ग्राम जौला तक 16.22 लाख, बुढाना कांधला मार्ग पर ग्राम जौला से सराय तक 12.85 लाख, मुजफ्फरनगर शाहपुर रेाड पर काकडा से ग्राम निर्माना की और मण्डी सीमा तक 12.44 लाख, कसेरवा से शियाजुड्डी तक 19.28 लाख, कपूरगढ से मौहम्मद रायसी तक 33.89 लाख, भूम्मा कुतुबपुर मार्ग से नया गांव हेाते हुए कुतुबपुर तक 21.10 लाख, रसूलपुर से शाहदरा तक 16.42 लाख, शाहदरा से गादला तक 15.63 लाख, नन्हेडा बसेडा पुल के बीच ाक रास्ता 12.15 लाख, बरूकी से कासमपुर तक 15.55 लाख, मोरना शुगर मिल से इस्सोपुर तक 9.76 लाख, कादीपुर से बेहड थू्र हेाते हुए नहर माजरा तक 15.01 लाख, छपार से शाहदरा तक 62.84 लाख तथा भोपा कासमपुर मार्ग से रहकडा हेाते हुए कादीपुर तक 14.28 लाख का लोकार्पण किया गया है।
उन्होने बताया कि विकासखण्ड-जानसठ, राजकीय इण्टर कालेज, कम्हेडा मंे मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 290.34 लाख की धनराशि से लाकार्पण, विकासखण्ड-बुढाना, राजकीय इण्टर कालेज, शफीपुर पट्टी में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 290.34 लाख, विकासखण्ड-बुढाना, राजकीय इण्टर काॅलेज, गढी शेखावतपुर में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 290.34 लाख, विकासखण्ड- बघरा, राजकीय इण्टर काॅलेज, बुधीनाखुर्द में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड पुरकाजी राजकीय इण्टर काॅलेज, पुरकाजी देहात में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड-जानसठ, राजकीय इण्टर काॅलेज, महलकी में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड- बुढाना राजकीय इण्टर कालेज, बिराल में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड-चरथावल, राजकीय इण्टर कालेज, मथुरा में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड-मोरना राजकीय इण्टर काॅलेज, जौली में मुख्य भवन के निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य के लिए 315 लाख, विकासखण्ड-सदर, शाहपुर, मोरना, बघर में 11 नग प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में ग्राम-निराना, बमनहेडी, मोरकुका, तेवडा, बघरा एवं हरसौली में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र के निर्माण के लिए 131.30 लाख, विकासखण्ड-सदर मे जिला हेाम्योपैथिक चिकित्सालय मे अतिरिक्त कक्षा-कक्ष में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण के लिए 5.36 लाख की धनराशि लोकार्पण के लिए स्वीकृत की गयी।
उन्होने बताया कि विकासखण्ड-चरथावल के ग्राम-घिस्सुखेडा एवं रोहाना मे ंदो नग होम्योपैथिक चिकित्सालय का ग्राम रोहाना एवं घिस्सुखेडा में होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण के लिए 26.35 लाख, विकासखण्ड शाहपुर एवं बुढाना में 3 नग यूनानी/आयुर्वेदिक चिकित्सालय ग्राम शाहपुर, पुरा एवं हुसैनपुरा में आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण के लिए 60.45 लाख, विकासखण्ड शाहपुर के के0जी0बि0वि0 में बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, विकासखण्ड मोरना के के0जी0बि0वि0 मेे बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, विकासखण्ड पुरकाजी के के0जी0बि0वि0 मेे बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, विकासखण्ड -बुढाना के के0जी0बि0वि0 मेे बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, विकासखण्ड-जानसठ के के0जी0बि0वि0 मेे बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, विकासखण्ड- चरथावल के के0जी0बि0वि0 मेे बाउण्ड्रीवाल, सोलर इन्वर्टर, सोलर लैम्प, बाथरूम, सैनेटरी रूम, लैब् एवं अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के लिए 19.39 लाख, जनपद मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के पास 50 व्यक्तियों हेतु आश्रय गृहो (शेल्टर होम) का निर्माण कार्य के लिए 87.78 लाख तथा विकासखण्ड-सदर में 2 नग प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण के लिए 26.96 लाख की धनराशि लोकार्पण के लिए स्वीकृत की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित कुंमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरीश चन्द्र सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी, व भारी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top