उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन लिए जाएंगे

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के आवेदन 22 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन  लिए जाएंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगले तीन सालों में यूपी पुलिस में डेढ़ लाख जवानों की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद ही डीजीपी ऑफिस से 13 सितंबर 2017 को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस में 42 हजार (41,520) सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी हो गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 41500 पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत 22 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

भर्ती बोर्ड के अनुसार 18 से 22 वर्ष की उम्र के युवा सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। उम्र की गणना एक जुलाई 2018 से की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा की शैक्षिक अर्हता के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र देंगे होंगे। आवेदन के बाद वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा कराई जाएगी, जो 300 अंकों की होगी। परीक्षा के मू्ल्यांकन में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि तथा बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल किया जाएगा।
विज्ञापित कुल पदों में 23520 पद सिविल पुलिस व 18000 पद पीएसी के सिपाही के होंगे। सिविल पुलिस के पदों के लिए महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी, जबकि पीएसी के पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। सिविल पुलिस के कुल पदों में 11761 पद अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के 6350, अनुसूचित जाति के 4939 व अनुसूचित जाति के 470 पद शामिल हैं। इसी तरह पीएसी सिपाही के कुल पदों में 9000 पद अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4860, अनुसूचित जाति के 3780 व अनुसूचित जनजाति के 360 पद शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये होगा।
यूपी पुलिस की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in को देखें।

epmty
epmty
Top