सभी चीनी मिल 14 दिन के अन्दर गन्ना बकाया मूल्य भुगतान करे :जिलाधिकारी

सभी चीनी मिल 14 दिन के अन्दर गन्ना बकाया मूल्य भुगतान करे :जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर 13 फरवरी 2018 : जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में गन्ना मिल प्रतिनिधियों के साथ गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान व पेराई सत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चीनी की मिले 14 दिन पूर्व तक का भुगतान अवश्य करे। गन्ना भुगतान में कोई हीला हवाली बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार गन्ने की रिकवरी अच्छी है। उन्होने कहा कि सभी शुगर मिले टेगिंग आदेश का पालन अवश्य करे। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि चीनी मिले किसानों के साथ विश्वास को बनाये रखे। उन्होने कहा कि चीनी मिले गन्ने की पूर्ण पेराई करने के बाद ही बन्द होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शुगर मिलों को 143696.75 लाख का कुल भुगतान करना था जिसमें से 121104.12 लाख का भुगतान कर दिया गया है तथा 22592.63 लाख का भुगतान अभी भी बकाया है। जिलाधिकारी ने सभी शुगर मिल के प्रबन्धकों को शीघ्र भुगतान करने के दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेराई सत्र 2017-18 में टिकौला शुगर मिल द्वारा 18878.06 लाख रूपये का भुगतान किया। मोरना शुगर मिल द्वारा 6044.72 लाख का भुगतान किया। उन्होने बताया कि तितावी शुगर मिल 21922.26 लाख का भुगतान किया, खतौली शुगर मिल 32712.83 लाख का भुगतान किया, मन्सूरपुर 19382.29 लाख का भुगतान किया, रोहाना 3864.02 लाख का भुगतान किया गया, खाईखेडी 7909.62 लाख का भुगतान किया तथा भैंसाना चीनी मिल ने 10390.32 लाख रूपये का भुगतान किया है।उन्होने कहा कि शीघ्र ही सभी चीनी मिले अवशेष का भी भुगतान करना सुनिश्चत करे।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान रिजेक्ट प्रजाति का गन्ना न लगाये। उन्होने कहा कि अच्छी प्रजाति के गन्ने की बुआई करे।
बैठक में सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधि सहित ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एस एम भसीन सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top