चुनाव आयोग का ऐलान, 11 दिसम्बर को राजस्थान, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलांगना में बनेगी सरकार

चुनाव आयोग का ऐलान,   11 दिसम्बर को राजस्थान, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलांगना में बनेगी सरकार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल माने जा रहे हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का इलेक्शन कमीशन ने आज ऐलान कर दिया राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा कर दी गई है राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम व तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे तो छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों को देखते हुए चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है ।छत्तीसगढ़ में पहला चरण का चुनाव मतदान 12 नवंबर को तथा दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। इसके साथ ही मिजोरम और मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को एक साथ मतदान होगा तथा राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट पड़ेंगे इन पांचों राज्यों में 11 दिसंबर को किस दल की सरकार बनेगी यह स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि 11 दिसंबर को इन राज्यों में मतगणना हो जाएगी।

गौरतलब है कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं पिछले 2013 के चुनाव में भाजपा ने 163, कांग्रेस ने 21, राष्ट्रीय जनता पार्टी ने 4 बहुजन समाज पार्टी ने 3 व निर्दलीय ने 9 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी यहां वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है । मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं , 2013 के चुनाव में भाजपा ने 165 कांग्रेस ने 58 बहुजन समाज पार्टी ने 4 वे तीन सीटें निर्दलीय ने जीती थी यहां शिवराज सिंह चौहान भाजपा के मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार सरकार चला रहे हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश में 90 विधानसभा सीटें हैं पिछले चुनाव में भाजपा ने 49 कांग्रेस ने 39 बसपा ने एक तथा निर्दलीय में 1 सीट जीती थी यहां भाजपा के रमन सिंह मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top