एग्जाम टालने को इस छात्र ने कर दिया मासूम का क़त्ल , प्र्धुमन्न हत्याकांड में 11वीं के स्टूडेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

एग्जाम टालने को इस छात्र ने कर दिया मासूम का क़त्ल , प्र्धुमन्न हत्याकांड में 11वीं के स्टूडेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम के रियान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रधुम्न्न हत्याकांड पर सवालिया निशान लगातार लग रहे है पहले हरियाणा पुलिस ने बस के कंडेक्टर को हत्या का आरोपी बताते हुए उसको जेल भेज दिया था अब सीबीआई ने अपनी जांच में कक्षा 11 के छात्र को गिरफ्तार किया गया है पहले पुलिस के इस खुलासे से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं थे इसीलिए वह 15 सितम्बर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की थी जिस पर सरकार ने इस ह्त्याकांड की सीबीआई जांच के लिए पत्र भेज दिया था इस हत्याकांड को हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने इस हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश करनी शुरू कर दी थी इसी कड़ी में सीबीआई इसी स्कूल के कक्षा 11 के छात्र को कई बार बुलाकर पुछताछ की तो इस हत्याकांड का सच सामने आ गया सीबीआई के मुताबिक आरोपी छात्र स्कूल परीक्षा और अभिभावक की स्कूल में होने वाली मीटिंग को वह टालना चाहता था स्कूल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वह स्कूल में चाक़ू लेकर आता था इस घटना से एक दिन पहले भी उसने अपने साथियों से कहा था कि कल स्कूल की छुट्टी होगी हालांकि आरोपी छात्र के पिता का कहना है मेरा बेटा बेगुनाह है लेकिन सवाल उठता है कि सीबीआई आखिर आरोपी को क्यों फंसाना चाहती है कही ऐसा तो नहीं कि पिता होने के नाते वह अपने बेटे को बचने के लिए वो ऐसा बोल रहे है, सीबीआई का कहना है की इस मामले में वह सामने नहीं आ सकते है क्यूंकि यह नाबालिक बच्चे का मामला है सीबीआई आज २ बजे आरोपी छात्र को जुनाइल कौर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी छात्र को धारा 302 , 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुलजिम बनाया गया है

epmty
epmty
Top