हमारा संविधान मूलभूत अधिकारों के साथ कर्तव्य बोध की भी शिक्षा देता है : जिलाधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी

हमारा संविधान मूलभूत अधिकारों के साथ कर्तव्य बोध की भी शिक्षा देता है : जिलाधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी

मुजफफरनगर : जिलाधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलैक्टे्रट में ध्वजारोहरण करने के पश्चात अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है व जिले के चौमुखी विकास में अपना योगदान देना है। उन्होने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्याे के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और तेजी से विकास कार्य हो रहे है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कडी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का अभी भी सानिध्य प्राप्त है इनके त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां की सद्भावना, आपसी भाईचारा व प्रेम को किसी भी कीमत पर आंच न आने दें। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें है उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानी को भी सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रधुवीर सिंह को शाॅल और बैग देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त स्टाफ को भारतीय गणतन्त्र का संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरीश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सियाराम मौर्य, नगर मजिस्टे्रट वैभव मिश्रा सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार प्रकट किये। पंकज मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया। जिलाधिकारी ने बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु उन्हे टिफिन बाॅक्स व बैग आदि देकर पुरूस्कृत किया।

epmty
epmty
Top