रूस और चीन से मुकाबला करने के लिए अमेरिका के पास हैं ये मिसाइल

रूस और चीन से मुकाबला करने के लिए अमेरिका के पास हैं ये मिसाइल

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि देश के पास अब हाइपरसोनिक मिसाइलें हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा के ओकाला में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, " आप लोग जिसके बारे में सुना करते थे, वे हाइपरसोनिक मिसाइलें अब हमारे पास हैं। पहले यह मिसाइलें हमारे पास नहीं थीं क्योंकि ओबामा प्रशासन के दौरान कई अन्य देश हमारी तकनीक और योजना को चुरा रहे थे। लेकिन अब यह हाइपरसोनिक मिसाइलें हमारे पास हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन किसी भी प्रकार की हथियारों की दौड़ में शामिल नहीं होगा और उम्मीद है कि अमेरिका को परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की कभी जरुरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि अमेरिका ने रूस और चीन का मुकाबला करने के लिए इस वर्ष हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित करने के लिए अपनी योजना को आगे बढ़ाया था। हाइपरसोनिक मिसाइलें ध्वनि की गति से पांच से 20 गुणा तेज रफ्तार तक मार कर सकती हैं।

epmty
epmty
Top