मेडिसिन में ऑक्सीजन रिसर्च के लिए तीन साइंटिस्टों को नोबेल प्राइज से नवाजा गया

मेडिसिन में ऑक्सीजन रिसर्च के लिए तीन साइंटिस्टों को नोबेल प्राइज से नवाजा गया
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

स्टॉकहोम। 2019 का नोबेल प्राइज मेडिसिन के लिए विलियम जी केलिन जूनियर,सर पीटर जे, रैटक्लिफ और ग्रीग एल सेमेन्ज़ा को संयुक्त रूप से दिया गया है ।


नोबेल फोरम ने सोमवार को ऐलान किया था , "कैसे कोशिकाओं की उपलब्धता और ऑक्सीजन की उपलब्धता के अनुकूल है," की उनकी खोजों के लिए उन्हें संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया गया है।


यूएस बेस साइंटिस्ट विलियम जी केलिन जूनियर और ग्रीग एल सेमेन्ज़ा हार्वर्ड विश्वविद्यालय और जॉन्स हॉपकिन्स से है।

साइंटिस्ट सर पीटर जे, रैटक्लिफ यूके लंदन के फ्रांसिस क्रिक संस्थान से है।

epmty
epmty
Top