एक्टिव मोड़ में कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे

एक्टिव मोड़ में कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। डीएम के रूप में जनपद की कमान सम्भाल रही 2006 बैच की आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयाराजन नौकरशाही के गलियारे में बेहद संवेदनशील, समझदार, लगनशील और मेहनती अधिकारी के रूप में पहचानी जाती है। वे सब दबावों को दरकिनार करके केवल सही को सही कहती हैं और गलत को गलत, चाहें सामने जो हो। सबसे बड़ी बात ये है कि वे हमेशा एक्टिव मोड में ही रहती हैं। भोलेनाथ की नगरी काशी यानी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जून 2007 को बतौर सहायक कलेक्टर शुरू करने वाली आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जे 2011 में पहली बार कासंगज की डीएम बनी थी। उसके बाद वे कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा और फिरोजाबाद में बतौर डीएम तैनात रहीं। सरकारी सेवा के दौरान उन्होंने कई बार अपनी काबलियत को प्रदर्शित किया है। उनके सर्विस रिकार्ड की बात करें तो वे दबाव के आगे कभी नहीं झुकी और इसकी झलक उन्होंने जनपद में कार्यभार सम्भालने के बाद अब तक कार्यकाल में दे दी है। चाहे नेता हो या अधिकारी उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। सेल्वा कुमार जे कभी अपने ट्रांसफर अथवा किसी भी अहित होने के डर से कभी नहीं झुकी। बीते दिवस उन्होंने भरी बैठक में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान को केवल इसलिए चुप कराकर बैठा दिया था, क्योंकि वे उनकी पूरी सुन ही नहीं रहे थे। जनपद में बतौर जिलाधिकारी चार्ज लेने के बाद सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा था कि जनपद के नागरिको के संरक्षक के रूप में कार्य करेगी और उनकी समस्याओें का हर सम्भव निदान करने के लिए हर समय उपलब्ध रहेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिलाधिकारी के तौर पर जनपद में जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध कराना मेरा मकसद रहेगा। उन्होने कहा था कि वे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य कराने का पूरा प्रयास करेंगी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने लघु एंव सीमान्त कृषकों के लिए प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के प्रचार-प्रसार करने व किसानों में उक्त योजना के प्रति जागरूकता के लिए एक मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के ग्रामों में रवाना किया। बता दें कि योजना के अन्तर्गत पात्र कृषकों की पंजीकरण कराने की कार्यवाही कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से की जायेगी। समस्त कृषक अपने नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के बारे में विख्यात् है कि उन्होंने कभी किसी भी दबाव के सामने सर नहीं झुकाया, कई बार उन्हें इसका परिणाम ट्रांसफर के रूप में चुकाना पडा है। अभी हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओ मे शामिल आईजीआर एस पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत राज अधिकारी के विरूद्व निलम्बन की संस्तुति के साथ शासन को पत्र प्रेषित कर दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर पर 252 शिकायते डिफाल्टर की श्रेणी में थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाये और विकास कार्यो मे किसी भी प्रकार की शिथिलता पर कडी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे ने जल शक्ति अभियान के सम्बन्ध मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कडे निर्देश दे रखे हैं कि अपने कार्य के प्रति सचेत हो जाये। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर जनपद की रैंकिग अगर विभागो की शिथिलता से कम होती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जल सचंयन जैसे कार्य को हल्के में न ले।डीएम सेल्वा कुमार जे ने विगत दिवस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह और शैल्टर होम का निरीक्षण कर गहनता से जांच भी की थी।

सेल्वा कुमारी जे0 ने सभी जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दे रखे है कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि उनकी परिसम्पत्तियों पर अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण न होने पाये, इसके लिए सम्बन्धित विभाग सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपनी परिसम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि बाद में यह जानकारी में आया कि किसी विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यावाही की जायेगी। उन्होंने कब्जामुक्त जमीन पर तारबन्दी के निर्देश भी दे रखे हैं, जिससे जमीन पर पुनः किसी का कब्जा न हो सके।

सेल्वा कुमारी जे ने शहर व जनपद के सभी कस्बों में पालीथिन व प्लास्टिक को जब्त करने का अभियान चलाने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने एनजीटी द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन न करने पर सभी ईओ को कडी फटकार भी लगाई है। उन्होने सभी को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि शिथिलता पर प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कर दी जायेगी।




जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कांवड यात्रा कुम्भ के पैटर्न पर शांतिपूर्ण एवं सदभाव के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए खुद तो मौका मुआयना किया था, साथ ही उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सभी अधिकारी जिनकी डयूटी लगी है अपने अपने क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि में भ्रमणशील रहकर निगरानी रखेगे और मुख्यालय नही छोडेगे साथ ही मोबाईल फोन बन्द नही करेगे। उन्होने कहा था कि अगर मुख्यालय छोडने या मोबाईल बन्द मिला तो कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कांवड यात्रा के दौरान जनपद से गुजरने वाले श्रद्वालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करायी और कांवड यात्रा की सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन की निगरानी की भी व्यवस्था करायी थी। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कांवड मार्गो का हैलीकाॅप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण कर न केवल सुंरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि सर्वेक्षण के दौरान उन्होने शासन की मंशा के अनरूप मुजफ्फरनगर शहर की हृदय स्थली शिव चैक सहित जनपद की सीमा के अन्तर्गत कांवड मार्ग पर कांवडियों का हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया था।

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ईद-उल-अजहा की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह स्थल का निरीक्षण किया था और इस मौके पर शहर में साफ सफाई, पानी, चूना आदि की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद करायी थी, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से उनकी प्रशंसा भी की है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की सम्भावित रोगों के प्रति चिन्ता इस बात से स्पष्ट जाहिर हो जाती है, उन्होंने कहा है कि जनपद में बर्ड फ्लू का कोई प्रभाव नहीं है फिर भी हमे सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने पोल्ट्री फार्म स्वामियों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। उनका मानना है कि कुक्कुट फार्मो की साफ-सफाई की बहुत अधिक जरूरत है, क्योंकि हर रोज कुक्कुट जिले से अन्य जिलों को भेजे जाते है तथा अन्य जनपदों से हमारे जिले में भी कुक्कुट आते हैं।

epmty
epmty
Top