पुलिस का शिकार बना एक लाख का इनामी रोहित सांडू , साथी भी ढेर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुज़फ्फरनगर । सुबह के 4:00 बजे होंगे मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार कावड़ यात्रा एवं पुलिस की सक्रियता को चेक करने के लिए जोनल चेकिंग पर मुजफ्फरनगर शहर में घूम रहे थे एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी सतपाल अंतिल को यह पता चला तो वह अपने बॉस को जय हिंद करने चले आए । तीन आईपीएस अफसरों की एक ढाबे पर चाय की चुस्कियां चल ही रही थी कि तभी सिटी कंट्रोल रूम से एक सूचना वालेस पर फ्लैश होने लगी कि नई मंडी थाना इलाके के भोपा रोड पर चार बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं , पुलिस ने उन्हें रोककर चेक करने की कोशिश की तो बदमाश भाग लिए हैं। इसके तुरंत बाद ही सूचना दूसरी सूचना फ्लैश हुई कि बदमाश और पुलिस के बीच में फायरिंग हो रही है ।



इस सूचना पर एडीजी प्रशांत कुमार, एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी मौके पर पहुंच गए। तब वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमने सामने की फायरिंग चल रही थी तो एडीजी प्रशांत कुमार ने दोनों अफसरों के साथ मिलकर अपनी पुलिस टीम को बैकअप देते हुए फायरिंग शुरू कर दी । जब थोड़ी देर बाद बदमाशों की तरफ से फायरिंग होनी बंद हो गई तब पुलिस धीरे धीरे गोली चलाने वाली जगह पहुंची , तो दो बदमाश घायल अवस्था में पड़े हुए थे । पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर रवाना हुई और उनसे रास्ते में उनका नाम पता पूछा उनमें से एक बदमाश ने अपना नाम दरोगा की हत्या कर पुलिस हिरासत से फरार हुआ एक लाख का इनामी बदमाश रोहित सांडू बताया तथा दुसरे ने अपना नाम बदमाश राकेश यादव निवासी थाना हैदरगढ़ जनपद अयोध्या बताया । इस बदमाश पर भी मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ₹50000 का इनाम घोषित है । दोनों घायल बदमाशों ने अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ दिया और इस तरह कुख्यात रोहित सांडू के आतंक का अंत कर दिया ।

Rohit Sandu Encounter Full Vedio

इस मुठभेड़ में दरोगा अजय कुमार और सिपाही विनीत कपासिया घायल हुए हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रोहित सांडू पर लगभग 40 अपराधिक मुकदमे दर्ज है जबकि मुठभेड़ में मारे गए दूसरे बदमाश राकेश यादव पर 10 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज है । गौरतलब है कि बीते 2 जुलाई को मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र में मिर्जापुर से पेशी पर लाए बदमाश रोहित सांडू को उसके साथी बदमाश पुलिस पार्टी पर हमला कर रोहित को छुड़ा कर फरार हो गए थे। जिसमें एक दरोगा की गोली लगने से मौत हो गई थी। तभी से मुजफ्फरनगर पुलिस को पुलिस अभिरक्षा से फरार एक लाख के इनामी रोहित सांडू की तलाश थी। तीन दिन पहले भी मुज़फ्फरनगर पुलिस ने रोहित सांडू को पुलिस हिरासत से भागने वाले उसके साथियों और कुख्यात भूपेंद्र बाफर को मुठभेड़ के बाद जेल भेज दिया था ।





epmty
epmty
Top