जिलाधिकारी अजय शंकर ने मिशन क्लीन सिटी के तहत सफाई कर्मियों को किया आॅन स्पाॅट सम्मानित

जिलाधिकारी अजय शंकर ने मिशन क्लीन सिटी के तहत सफाई कर्मियों को किया आॅन स्पाॅट सम्मानित
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

आसिफ राही = प्रबन्ध सम्पादक

मुजफ्फरनगर में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दे हमेशा प्रशासन के सामने मुंह बाए खड़े रहते हैं जिनमें एक बड़ी समस्या गंदगी और कूड़े का निस्तारण ना होना है लेकिन जनता कि इस समस्या का समाधान अब जल्द होने वाला है और हमारा शहर क्लीन होने की राह पर है। इसका सीधा श्रेय जाता है जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अजय शंकर पांडे को

शहर मे यह समस्या पिछले दिनों ए टू जेड के कर्मचारियों की हड़ताल से शुरू हुई कूड़ा उठाने वाले लोगों के घरों तक नही पहुंच पा रहे थे देखते देखते डलाव घर पर कूड़े के अंबार लगने लगे और इस समस्या ने शहर में विकराल रूप धारण कर लिया अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित सिंह इस समस्या का समाधान करने हेतु रात दिन लगे हुए थे लेकिन उनकी इस कोशिश को बल मिला जिले के नए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के कार्यभार ग्रहण करने के बाद जैसे ही जिले में चुनाव संपन्न हुए जिलाधिकारी एक्शन मोड में आ गए और सफाईकर्मियों, नगर पालिका अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कई मीटिंग हुई और देखते देखते एक के बाद एक शहर के कई डलाव घर खूबसूरत स्टील डस्टबिन में बदल गए कुछ डलाव घर अभी भी समस्या बने हुए थे जिनको दिन में दो बार सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मियों को दी गई ताकि शहर साफ सुथरा रहे और सड़क से गुजरने वाले आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसी संदर्भ में जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों की एक बैठक भी ली और इन्हें अपने अपने डलाव घरों को साफ सुथरा रखने तथा नियमित रूप से घरों से कूडा उठाने हेतु प्रेरित किया साथ ही यह घोषणा भी की कि डलाव घर को जो सफाई कर्मचारी साफ सुथरा रखेगा उसे उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएग

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर व पब्लिक से फीडबैक लेकर उन कर्मचारियों का चयन किया जो पुरस्कार पाने योग्य थे जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज के सामने डलाव घर पर तैनात कार्मिक विजय व मदन, जिला अस्पताल डलाव घर पर तैनात रवि व सुनील तथा आर्य समाज रोड डलाव घर पर तैनात विनोद व निरंजन को

जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत/सम्मानित किया गया खास बात ये रही कि परंपरा के अनुसार पुरुस्कार पाने वाला हमेशा अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर पुरुस्कार ग्रहण करता है लेकिन जिलाधिकारी ने स्वयं सफाई कर्मियों के कार्य स्थल पर पहुंचकर उन्हे सम्मानित किया जिससे सफाईकर्मियों का मनोबल भी बढा जो एक नई पहल है और वास्तव मे सराहनीय है।

*जिलाधिकारी द्वारा राजकीय इंटर कालिज के सामने डलाव घर पर तैनात कार्मिक विजय व मदन को प्रथम पुरूस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर 2500 नकद धनराशि संयुक्त रूप से प्रदान कीं। द्वितीय पुरूस्कार जिला अस्पताल के पास डलाव घर पर तैनात रवि व सुनील को प्रतीक चिन्ह के साथ 1500 रूपये सयुक्त रूप से दिये गये, इसी प्रकार तृतीय पुरूस्कार आर्य समाज रोड डलाव घर पर तैनात विनोद व निरंजन को प्रतीक चिन्ह व 1100 रूपये संयुक्त रूप से देकर पुरस्कृत किया गया।*

जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही शहर की जनता को सिविल हास्पिटल और ईदगाह के डलाव घर से भी मुक्ति मिल जायेगी वहां भी जल्दी ही आठ टन क्षमता के दो काम्पेक्टर लगने जा रहे है उन्होने बताया कि पुरस्कार दिए जाने की व्यवस्था पाक्षिक रूप से लागू रहेगी इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह के अंत में नगर क्षेत्र के किसी न किसी वार्ड को जो स्वच्छता में अव्वल होगा, इसी तरह के सम्मान दिया जायेगा।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, डिप्टी कलैक्टर अजय अम्बष्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top