भाजपा समाजवादी के समय शिलान्यास की गई योजनाओं का उद्घाटन करने की परम्परा निभाने में लगी है

भाजपा  समाजवादी  के समय शिलान्यास की गई योजनाओं का उद्घाटन करने की परम्परा निभाने में लगी है

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय शिलान्यास की गई योजनाओं का उद्घाटन करने की परम्परा निभाने में लगी है।

पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 10.30 किलोमीटर की 6 लेन की 1147.60 करोड़ की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया था। यह सड़क पूरे देश की सबसे लम्बी एलिवेटेड सड़क है जो सिंगल पिलर पर खड़ी है। इस सड़क के निर्माण के पीछे अखिलेश यादव की सोच उत्तर प्रदेश की जनता के लिये विश्वस्तरीय सुविधा देने की रही हैं क्योंकि वे मानते हैं कि सड़क की रफ्तार से ही आर्थिक प्रगति की रफ्तार तय होती है।

चौधरी ने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने और देश दुनिया से कदम ताल करने के लिए अखिलेश यादव ने प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, आईटी सिटी, साइकिल ट्रेक, इकाना इन्टरनेशनल स्टेडियम जैसे उदाहरण पूरे देश में दूसरे नहीं है। इसके अतिरिक्त 52 जिलों के मुख्यालयों को फोरलेन सड़कों से जोड़कर गांवों के तरक्की का रास्ता खोलने की दिशा में समाजवादी सरकार में काम हुआ था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जी लगातार समाजवादी सरकार के कार्यों का फीता काटकर जनता को भ्रमित करने को उपलब्धियां मानते हैं।
मुख्य प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अखिलेश यादव जी को विकास कार्यों के लिए श्रेय देना चाहिए। उन्होंने अखिलेश यादव जी का नाम क्यों नहीं लिया? भाजपा का चरित्र जनता को गुमराह करने वाला रहा है। पिछले एक साल में पूरे प्रदेश के विकास में भाजपा सरकार का कोई योगदान नहीं हैं। यह सरकार विकास विरोधी और जन विरोधी है। इनका काम 'राम राम जपना, पराया काम अपना' करने का है।
दिल्ली से गाजियाबाद तक शानदार एलिवेटेड सड़क देने का अखिलेश यादव का सपना साकार हुआ। इस सड़क से जहां एक ओर सड़को पर से भीड़ नियंत्रित होगी और जन सुविधा की योजना पूरी होगी वहीं चतुर्दिक विकास भी पूरा हो सकेगा। दिल्ली गाजियाबाद की दूरी 9 मिनट में तय होगी। उन्होंने कहा कि जनता की भी जिम्मेदारी है कि नेताओं को उनके हितों के मुद्दों पर काम करने के लिए सरकार पर दबाव बनाये। जनता को यह समझना होगा कि विकास, तरक्की और रोजगार के मुद्दे से सरकार न हटे। समाजवादी सरकार का काम जनता के दुःख दर्द दूर करना है। समाजवादी सरकार ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जनता को खुशहाल और समृद्ध बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया जिसे आज भी जनता याद कर रही है।

epmty
epmty
Top