मेडिकल कोर्से की फीसवृद्धि का फैसला वापस लेने के निर्देश : त्रिवेंद्र सिंह रावत

मेडिकल कोर्से की फीसवृद्धि का फैसला वापस लेने के निर्देश :  त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून : उत्तराखंड स्थित प्राइवेट मेडिकल कालेजों की फीस में 300 फीसदी की बढ़ोतरी का चौतरफा विरोध होने के बाद उत्तराखंड सरकार को यूटर्न लेना पडा है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर पर जानकारी दी कि ''प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के हित में, कॉलेज प्रबंधन से बातचीत के बाद मेडिकल कोर्से की फीसवृद्धि का फैसला वापस लेने के निर्देश दिए हैं।इससे मेडिकल छात्र छात्राओं को राहत मिलेगी''


मीडिया खबरों के अनुसार फीस बढ़ाने में देहरादून के स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का हिमालयन मेडिकल कॉलेज, SGRR यूनिवर्सिटी का SGRR मेडिकल कॉलेज और सुभारती यूनिवर्सिटी का सुभारती मेडिकल कॉलेज शामिल था.
SGRR मेडिकल कॉलेज और हेल्थ साइंसेज कॉलेज ने प्रथम वर्ष की एमबीबीएस ट्यूशन फीस को 5 लाख से बढ़ाकर 19.76 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है.
एमडी इन जनरल मेडिसिन के पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स की पहले वर्ष की फीस 7.38 लाख रुपये से बढ़ाकर 26.6 लाख रुपये कर दी गई थी.बढ़ी हुई फीस घोषित होने के बाद छात्रों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये थे.

epmty
epmty
Top