संसद में अगर काम नहीं होगा तो उस दिन की सेलरी नहीं लेंगे आम आदमी पार्टी के सांसद

संसद में अगर काम नहीं होगा तो उस दिन की सेलरी नहीं लेंगे आम आदमी पार्टी के सांसद
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

संसद में जनता के मुद्दों पर नहीं होगी चर्चा तो नहीं लेंगे उस दिन का भत्ता: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्र लिखकर किया सभापति महोदय से वेतन ना देने का अनुरोध
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने संसद की कार्यवाही नहीं होने पर उस दिन का वेतन नहीं लेने का फैसला किया है। तीनों सांसदों ने सभापति महोदय को पत्र लिखकर ये अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी के सांसदों का मानना है कि देश के किसानों, छात्रों और आम आदमी को भरोसा होता है कि सदन में जाकर उनके चुने हुए प्रतिनिधि उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संसद उन मुद्दों का समाधान निकलेगी, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि 3 दिन से संसद में सब कुछ ठप है। इसीलिए आम आदमी पार्टी के सांसदों ने फैसला लिया है कि अगर संसद में काम नहीं होगा तो वो उस दिन का वेतन भी नहीं लेंगे।
संसद में बजट सत्र के दूसरे हिस्से की कार्यवाही का बुधवार को तीसरा दिन था और हैरानी की बात है कि इन तीन दिनों में जनता के हित से जुड़ा कोई काम संसद में नहीं हो पाया है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'संसद में काम नहीं होने की वजह से आम आदमी पार्टी के तीनों सांसद इसे देश की जनता के साथ अन्याय मानते हैं और इसीलिए उस दिन का भत्ता नहीं लेना चाहते हैं जिस दिन संसद में कोई काम नहीं हो पाता हो।
आपको बता दें कि ऐसा सिर्फ आम आदमी पार्टी के सांसद या विधायक ही कर सकते हैं क्योंकि हमने पहले ही कहा था कि हम राजनीति करने नहीं बदलने आए हैं।
संसद देश के हर आम आदमी की गाढ़ी कमाई से चलती है, सिर्फ अंदर जा कर बैठ जाने से कुछ नहीं होगा, जनता के हक़ की आवाज़ को बुलंद करना होगा और जनता के लिए काम करना होगा।

epmty
epmty
Top