पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

चेन्नई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार करने के पीछे सीबीआई का तर्क है कि कार्ति चिदंबरम जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं।

कार्ति चिदंबरम को चेन्नई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। कार्ति चिदंबरम पर फेमा के उल्लंघन का आरोप है।सीबीआई ने उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार किया है।

कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

सीबीआई का कहना है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इसलिएउन्हें गिरफ्तार करना पड़ा है।

आपको बताते चले कि कार्ति चिदंबरम आज ही लंदन से वापस भारत लौटे हैं और उन्हें भारत लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया।1 मार्च को ईडी ने उन्हें अपने समक्ष पेश होना का समन जारी किया है, जिसके चलते मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के तहत उन्हें आज भारत लौटना था।

इस केस में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस.भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था ।


epmty
epmty
Top