प्रधानमंत्री के देश को दिए गए आश्वासन का क्या हुआ कि ना खाएंगे और ना खाने देंगे : मायावती

प्रधानमंत्री के देश को दिए गए आश्वासन का क्या हुआ कि  ना खाएंगे और ना खाने देंगे : मायावती

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने पंजाब नैशनल बैंक घोटाले पर तल्ख कमेन्ट किया है। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार की नाक के नीचे हजारों करोड़ का बैंक घोटाला हो गया और सरकार सोती रही। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा सवाल उठाया कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को दिए गए आश्वासन का क्या हुआ कि
ना खाएंगे और ना खाने देंगे।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि जनधन योजना के अन्तर्गत करोड़ों गरीबों और मेहनतकश लोगों की गाढ़ी कमाई का रुपया क्या अपने चहेते उद्योगपतियों और धन्नासेठों को गबन करने के लिए ही सरकारी बैंकों में जमा कराया गया था?
आज बयान जारी करके बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का क्या इसे ही अपना गुड गवर्नेंस मानेगी कि उसके चहेते उद्योगपति देश के धन को लूटकर बड़े धन्नासेठ बनते रहे और सरकार उन्हें सहयोग करती रही।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि सीबीआई के मुताबिक ज्यादातर घोटाला वर्ष 2017-18 यानी चालू वर्ष में हुआ है। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि ऐसे में क्या इस सनसनीखेज बैंकिंग महाघोटाले के लिये नरेंद्र मोदी सरकार कोई जिम्मेदारी अपने ऊपर लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिम्मत दिखाएगी।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके, इसके लिए कार्रवाई जरूरी है।

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्षा मायावती ने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि देश में अरबों-खरबों रुपये का घोटाला करने वाले धन्नासेठ ललित मोदी, विजय माल्या व नीरव मोदी को बड़ी आसानी से देश छोड़कर विदेश भाग जाने दिया जाता है ?

epmty
epmty
Top