अरुणाचल प्रदेश की जनता को नरेन्द्र मोदी का आश्वासन

अरुणाचल प्रदेश की जनता को नरेन्द्र मोदी का आश्वासन

ईटानगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल की जनता को आश्वासन दिया कि उन्हें स्वास्थ्य सहित कई सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र पर अधिकतम ध्यान देने की बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार देश में तीन संसदीय क्षेत्रों की परिधि में एक बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बना रही है।
नरेन्द्र मोदी ने यहां एक कंवेंशन सेंटर का शुभारंभ तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशन की तरह काम कर रही है ताकि देश के अधिकतम लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करायी जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा, हम तीन संसदीय क्षेत्रों की परिधि में एक बड़ा अस्पताल खोलने की योजना बना रहे हैं जहां पर स्थानीय लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे हर गांव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2018 में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति बनाने के लिए कई प्रावधान किये गये हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के लिए है।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब वो वक्त है जब लोगों को इस बात का एहसास हो रहा है कि सरकार सिर्फ दिल्ली से नहीं बल्कि पूरे देश से चल रही है। सरकार बनने के बाद उन्होंने हमेशा लोगों को पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करने के लिए प्रेरित किया है।

epmty
epmty
Top