नहीं चल रहा अल्पेश ठाकोर का पिछड़ा कार्ड

नहीं चल रहा अल्पेश ठाकोर का पिछड़ा कार्ड

कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को अपने साथ करने के लिए गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर का प्रयोग करना चाहा था लेकिन भाजपा ने उसे भी काटने का रास्ता तलाश कर लिया। गुजरात में पिछड़े वर्ग के नेता के रूप में उभरे अल्पेश ठाकोर मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गये हैं।
अल्पेश ठाकोर ने मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ने का गत दिनों ऐलान किया था। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आये अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि वह हार्दिक पटेल के साथ मिलकर यहां पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि जिग्नेश मेवानी भी इस लड़ाई में साथ देंगे। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग का विकास नहीं हो पाया है। ओबीसी वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं में ध्यान ही नहीं दिया गया है। उन्होंने राज्य में पिछड़े वर्ग का महासम्मेलन करने की भी घोषणा की थी।
अल्पेश ठाकोर की इस सक्रियता पर भाजपा ने जवाब दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं की पिछड़े वर्ग से आते हैं और वे सभी वर्गों और धर्मों को एक साथ लेकर चलते हैं। नंद कुमार सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्ग का कोई आंदोलन चलने का प्रश्न ही नहीं उठता, इसलिए अल्पेश ठाकोर का सपना कभी पूरा नहीं होगा।

epmty
epmty
Top