अपराधियों पर नजर रखेगी टेक्नोलॉजी से लैस चश्मे वाली पुलिस

अपराधियों पर नजर रखेगी टेक्नोलॉजी से लैस चश्मे वाली पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बीजिंग : चीन ने अपराधियों पर नजर रखने के लिए चेहरे को पहचानने की टेक्नोलॉजी से लैस चश्मे पहनने वाले पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। यह चश्मा बड़ी संख्या में यात्रियों पर नजर रखने का काम करेगा।

खबरों के मुताबिक, हेनान प्रांत के झेंगझू पूर्वी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही उच्च तकनीक वाले चश्मे पहने रेलवे पुलिसकर्मी तैनात हैं।

चश्मे के जरिए पुलिस डेटाबेस पर उपलब्ध जानकारी के साथ यात्रियों की पहचान मिलानी होती है ताकि कोई अपराधी बचकर न निकल सके। इस टेक्नोलॉजी के जरिए अभी तक मानव तस्करी और हिट एंड रन के सात आरोपियों को पकड़ा गया है, जबकि पहचान बदलकर यात्रा करने वाले 26 मामले दर्ज किए गए हैं।

चीन ने 2020 तक 95 प्रतिशत सार्वजनिक श्रेत्रों को सीसीटीवी कैमरे व इंटरनेट की जद में लाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि एक फरवरी से लेकर 12 मार्च तक हर साल ज्यादातर चीनी यात्री नववर्ष के दौरान छुट्टी मनाने अपने घर लौटते हैं। हेनान के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के झांग जियाओली ने बताया कि यह चश्मा गूगल के ग्लास के समान है, जो पुलिस डेटाबेस से जुड़ा होता है। चश्मे में कैप्चर किए गए चेहरों की जानकारी वांछित सूची पर संदिग्धों की तुलना करने के लिए डेटाबेस में वापस भेजी जाएगी। नई तकनीक को डेटाबेस से तुलना करने के लिए फोटो की आवश्यकता होती है। पुलिस कर्मियों द्वारा पहने जाने वाले चश्मे टैबलेट व कंप्यूटर से जुड़े होते हैं। इनमें एक बार यात्रियों के चेहरे स्कैन हो जाने पर टैबलेट से पुलिस डेटाबेस में चेहरों का मिलान कर लेता है।

epmty
epmty
Top