युवा तकनीकी कौशल से सक्षम हो सुनहरें भविष्य को मजबूत बुनियाद दें : किरण माहेश्वरी

युवा तकनीकी कौशल से सक्षम हो सुनहरें भविष्य को मजबूत बुनियाद दें : किरण माहेश्वरी

जयपुर : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे तकनीक के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य को निर्माण करें। इसके लिए विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारकर तकनीकी के क्षेत्र में अपनी बुनियाद मजबूत करनी होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं तथा विभिन्न निजी संस्थानों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मेें विविध ट्रेड पर डिप्लोमा के कोर्स संचालित किए जाते हैं, जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षाग्रहण कर अपने परिवार आर्थिक सम्बल बनना चाहिए।
कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटन जल्द करें
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निदेर्शित किया कि वे मुख्यालय पर संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए उचित तथा वांछित जमीन के आवंटन की कार्यवाही शीघ्र संपादित करें ताकि भवन निर्माण कर महाविद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सके।
आई.टी.आई. में संचालित होगा स्टोन प्रोसेसिंग युनिट
राजकीय आई.टी.आई. संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेड के अध्यापन के अलावा स्टोन प्रोसेसिंग युनिट का भी अध्ययन कराया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी खनन हुए पत्थरों की मशीनों के माध्यम से कटाई तथा वांछित आकार देने का कोर्स कर सकेंगे। मंत्री माहेश्वरी ने इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में प्रायोगिक रूप से अध्ययन कराने के लिए एसोसिएशन के माध्यम से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए।
316 हुए पंजीकृत
राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित हुए रोजगार मेले में 316 युवाओं को पंजीकृत किया गया। जिसमें से 50 युवाओं का सवैतनिक उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने लिय चयनित किया गया। इसमेें यस कन्सलटेंट संस्थान की ओर से युवाओं का चयन कर उन्हें प्रबन्धन, लेखा, ड्राईविंग आदि विषयों में कोर्स कराए जाएंगे।
विभिन्न समस्याओं का किया समाधान
बैठक में माहेश्वरी को स्थानीय युवाओं ने जिले में संचालित तकनीकी क्षेत्र के कोर्स कराने वाली संस्थाओं में विषयों को बढ़ाने की मांग की जिस पर मंत्री ने संबंधित संस्थाओं के प्राचायों को निर्देश दिए कि वे विषयों का मांग पत्र दें, जिससे वांछित विषयों की स्वीकृति लेकर कोर्स संचालित किए जा सकें। इसके अलावा बैठक में आई.टी.आई. भवन परिसर के चारदिवारी, पुस्कालयाध्यक्ष की नियुक्ति आदि बिन्दुओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति सुरेश पालीवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल सहित तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी आदि उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top