नीति आयोग के मानकों पर खरी उतरेगी प्रदेश सरकार : सिद्धार्थ नाथ सिंह

नीति आयोग के मानकों पर खरी उतरेगी प्रदेश सरकार : सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार नीति आयोग के मानको पर खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने जो हेल्थ इंडेक्स जारी किया है उसमें अभी फिलहाल हम लोग नीचे हैं, लेकिन आने वाले 2017-18 के इंडेक्स में हम ऊपर होंगे। उन्होंने कहा कि यह इंडेक्स पिछली सरकार के समय का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं जो पटरी से उतर गई थी उसे हम लोगों ने पटरी पर ला दिया है अब उन्हें दौड़ाने पर फोकस है ।

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की तुलना में सुधार हुआ है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स में उत्तर प्रदेश ऊपरी पायदान पर दिखाई देगा।
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को केन्द्र सरकार से 38 हजार करोड़ रुपए मिलना है, उसे प्राप्त करने का हम प्रयास कर रहे है, ताकि शीघ्र यह धनराशि प्रदेश को प्राप्त हो सके व प्रदेश में संचालित योजनाओं में और अधिक गति लाई जा सके।
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह भी बताया कि 13 फरवरी को केंद्र सरकार के सम्बन्धित विभागों के साथ हम बैठक कर शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध करेंगे। मरीजों को पी.एच.सी., सी.एच.सी. एवं जिला अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि मरीजों को समुचित इलाज पी.एच.सी., सी.एच.सी. एवं जिला अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया जा सके।

epmty
epmty
Top