सपा हकूमत में यूपीएसएसएससी की रुकी भर्तियों का रास्ता साफ

सपा हकूमत में यूपीएसएसएससी की रुकी भर्तियों का रास्ता साफ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ : यूपीएसएसएससी ने समाजवादी पार्टी शासन काल में विज्ञापित पदों की लंबित चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। 20,235 पदों पर भर्तियां किसी न किसी सतह पर अटकी हुई हैं। आवेदक इसे आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यूपीएसएसएससी के फैसले से परेशान आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी।

यूपीएसएसएससी के चेयरमैन सीबी पालीवाल की अध्यक्षता में आयोग की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले हुए। इसमें चयन प्रक्रिया को उनकी मौजूदा स्थिति से ही आगे बढ़ाने का फैसला सबसे अहम रहा।पालीवाल ने बताया कि आयोग ने लंबित चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की प्राथमिकता भी तय कर दी है। जो विज्ञापन सबसे पुराना होगा, उसकी लंबित प्रक्रिया सबसे पहले आगे बढ़ाई जाएगी। इसके बाद इसी क्रम से आगे प्रक्रिया बढ़ती रहेगी।

यूपीएसएसएससी के चेयरमैन ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजे विजिलेंस की जांच रिपोर्ट पूरी होने पर घोषित होंगे। लेकिन, विजिलेंस को भी जांच की प्राथमिकता बताई जाएगी। इससे जिस क्रम में चयन प्रक्रिया पूरी होगी, उसी क्रम में विजिलेंस की जांच भी पूरी होती जाएगी। दोनों प्रक्रिया एक साथ पूरे होने पर भर्ती के संबंध में निर्णय लेकर चयन कार्यवाही तेजी से पूरी की जा सकेगी।


epmty
epmty
Top