खादी नीति से पूॅंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और व्यापक स्तर रोजगार का सृजन होगा-खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री

खादी नीति से पूॅंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और व्यापक स्तर रोजगार का सृजन होगा-खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री

लखनऊ : प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि राज्य में ग्रामोद्योगों का विकास करके ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से ''खादी एवं ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति'' बनाई गई है। इस नीति से खादी एवं ग्रामोद्योग की इकाईयों स्थापना से पूॅंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को प्रोत्साहित कर रोजगार के बेहतर अवसर पैदा करना है।

प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि जनपदों के विशिष्ट उत्पाद जो कि 'एक जनपद एक उत्पाद'' योजना से आच्छादित है, को जन-सामान्य तक पहुंचाने, उत्पाद की गुणवत्ता बेहतर बनाने तथा उसके विपणन के लिए यह नीति काफी सहायक साबित होगी। प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस नीति के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योगों की स्थापना हेतु सहज और अनुकूल वातावरण के साथ ही युवाओं में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामोद्योग के माध्यम से कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्वरोजगार सृजित होंगे।
प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि देश में किसी भी प्रदेश में ग्रामोद्योग विकास के लिए बनाये जाने वाली यह पहली नीति है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रही है।

epmty
epmty
Top