सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हे बख्शा नही जायेगा : राजीव शर्मा जिलाधिकारी

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हे बख्शा नही जायेगा : राजीव शर्मा जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर : जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील हेाकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि भूमि सम्बन्धित विवादों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्हेाने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये और पोर्टल पर निस्तारण आख्या के साथ नजरी-नक्शा भी अपलोड कराया जाये। उन्होने कहा कि शिकयतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता का संतुष्टि प्रमाण पत्र भी संलग्न किया जाये। उन्होने कहा कि सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण के समय शिकायतकर्ता का संतुष्टि प्रमाण पत्र लेते हुए उसे निस्तारण आख्या के साथ अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सार्वजनिक भूमि, तालाब, नाली, चकरोड, चरागाहा, ग्राम समाज की भूमि आदि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जे न होने पाये। उन्होने कहा कि अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिलाधिकारी राजीव शर्मा आज यहां सम्पूर्ण समाधान दिवस खतौली तहसील सभागार में जन शिकायतों का निस्तारण करा रहे थे। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व व विद्युत विभाग की अधिक शिकायतें आती है इसलिए अधिकारीगण संवेदनशील हेाकर तत्परता के साथ इनका निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, फसली ऋण मोचन के प्रार्थना पत्र, पीडब्ल्यूडी,पुलिस, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने कार्यालय में बैठ कर संवेदनशील होकर समस्या सुने और मौके पर ही निस्तारित कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट करे। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी संजीदगी के साथ शिकायत सुनेगे और उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करेंगे तो शिकायतें जिला मुख्यालय पर आनी बन्द हो जायेगी। यदि जिला मुख्यालय पर शिकायतें आ रही है तो यह माना जायेगा कि शिकायतकर्ता ब्लाॅक स्तर एवं तहसील स्तर पर संतुष्ट नही है। उन्होने कहा कि भूमि सम्बन्धित विवादों के कारण भी गांवो में रंजिश बढती है इसलिए निचले स्तर पर ही टीम भेज कर पारदर्शी ढंग से समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित कराये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस खतौली में आज 44 शिकायत प्राप्त हुईं इनमें 03 शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करायी गयी कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायत का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये और समस्या के निस्तारण के पश्चात संतुष्टि प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्या का प्राथमिकता पर निस्तारण कर उन्हें न्याय दिया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि जन सामान्य को मुलभूत सुविधायें मिले।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य के प्रति जागरूक रहे और अपनी कार्य शैली में बदलाव के साथ-साथ तेजी भी लाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी किसान की कोई शिकायत लम्बित नही हेानी चाहिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी किसान की समस्या का निस्तारण गतिशीलता के साथ करेें। उन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो तार ढीले है उन्हे शीघ्र ही ऊचें करा लिये जाये तथा जो अत्यधिक जर्जर तारों को बदल लिया जाये। जिससे कि कोई पशु हानि, जन हानि, कृषि हानि आदि न हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगो ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उन्हे बख्शा नही जायेगा। उन्होने कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी ग्राम समाज की भूमि पर तार बन्दी कराते हुए बोर्ड भी लगवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र जन समुदाय को मिले। उन्हेाने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र परिवारो को निर्धारित मूल्य पर राशन दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि निराश्रित, विधवा एवं दिव्यांग जनों को पेंशन सुविधा के लिए आॅनलाईन आवेदन करा कर पेंशन सुविधा उपलब्ध करायी जाये। उन्हेाने कहा कि निर्विवाद विरासत के प्रकरण दर्ज कराने सुनिश्चित किये जाये। उन्हेाने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के अलग-अलग रजिस्टर बनाये जाये और उनमें प्राप्त शिकायतें और उनके निस्तारण अंकित किये जाये। कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गजल भारद्वाज, सीएमओ, डीएफओ, एस0डी0एम0, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

epmty
epmty
Top