नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर सुषमा स्वराज नेपाल पहुंची

नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर सुषमा स्वराज नेपाल पहुंची
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष संदेश लेकर नेपाल पहुंचीं। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूनीफाइड माक्र्सिस्ट -लेनिनिस्ट ) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली से मुलाकात कर भारत और नेपाल के बीच 'विशेष'संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने पर चर्चा की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की केपी शर्मा ओली से यह मुलाकात नेपाल में हाल ही में हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले वामपंथी गठबंधन के किसी नेता से पहली मुलाकात है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चुनाव में केपी शर्मा ओली की पार्टी की जीत के लिए उन्हें बधाई दी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां हवाई अड्डे से सीधे सोल्टी क्राउन प्लाका होटल गई, जहां केपी शर्मा ओली ने उनके सम्मान में एक रात्रिभोज का आयोजन किया।
राजनयिक सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री नेपाल में हाल ही में हुए चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वामपंथी गठबंध के नेताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'विशेष राजनीतिक संदेश' लेकर यहां आई हैं। स्वराज के साथ इस दौरान विदेश सचिव विजय केशव गोखले के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
गत माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केपी शर्मा ओली के बीच फोन पर बातचीत हुई थी जिसमें दोनों नेताओं ने एक दूसरे को यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेपाल में स्थानीय निकायों, प्रांतीय असेंबली और संघीय संसद के लिए हुए चुनावों के बाद नेपाल की यात्रा करने वाली पहली वरिष्ठ भारतीय मंत्री हैं।

epmty
epmty
Top