मुजफ्फरनगर के डीएम बने राजीव शर्मा

मुजफ्फरनगर के डीएम बने राजीव शर्मा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर शाम 16 आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं, जिनमें मुजफ्फरनगर के कलक्टर जीएस प्रियदर्शी को शासन में सचिव नगर विकास बनाया गया हैं, उनके स्थान पर मुजफ्फरनगर के कलक्टर की कमान 2006 बैच के आईएएस अफसर वर्तमान में विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ राजीव शर्मा को सौंपी गयी हैं। राजीव शर्मा मूल रूप से इटावा जनपद के रहने वाले हैं।
राजीव शर्मा का जन्म 2 जुलाई 1961 को इटावा में हुआ था। सोशोलाॅजी में एम. एससी. व एम.ए. करने के साथ ही राजीव शर्मा ने पीजी डिप्लोमा भी किया हुआ है। उन्होंने यूपी पीसीएस की नौकरी में ज्वाइन किया और कई जनपदों में बतौर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम के रूप में तैनात रहे। साल 2006 में राजीव शर्मा का आईएएस में प्रमोशन हुआ और उन्हें सीडीओ सिद्धार्थनगर बनाया गया। यहां तैनाती के बाद शासन ने उन्हें कानपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया और बाद में वहीं पर नगर आयुक्त कानपुर के व एडिश्नल कमिश्नर कानपुर के पद पर तैनात किया गया। इसके बाद शासन ने इन्हें विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग लखनऊ फिर यहां से तबादला करते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ के पद पर तैनात किया। आज शासन ने मुजफ्फरनगर के वर्तमान जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी का सचिव ग्रेड में प्रमोशन होने के कारण उन्हें शासन में सचिव नगर विकास बनाया गया है, तथा उनके स्थान पर राजीव शर्मा को मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
'खोजी न्यूज' के सब एडिटर दिलशाद मलिक से बातचीत में मुजफ्फरनगर के वर्तमान जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि वे शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गति देने का काम करेंगे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना और योजनाओं को सार्थक रूप से धरातल तक पहुंचाना उनकी मंशा रहेगी। अपनी प्रशासनिक सेवा में राजीव शर्मा पहली बार जिलाधिकारी के पद की जिम्मेदारी निर्वहन करने जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top