जौहर युनिवर्सिटी को आर्मी भर्ती सेंटर बनाया जाए ,नौजवानो को सरहदों की हिफाजत का मौका मिलेगा : आजम खान

रामपुर : समाजवादी पार्टी के कद्दावर लीडर साबिक कैबिनेट मंत्री आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को इंडियन आर्मी ने टैंक को कानूनी तौर से पेश कर दिया गया। जनरल कमांडिंग आफीसर लेफ्टीनेंट जनरल हरीश ठुकराल ने यूनिवर्सिटी में टैंक का लोकार्पण किया। इस मौके पर आजम खां ने जौहर विश्वविद्यालय को सेना का भर्ती केंद्र बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को देश की सेवा का मौका मिलेगा।
जौहर यूनिवर्सिटी में अजीमो शान प्रोग्राम में सेना की जाट रेजीमेंट की टुकड़ी मौजूद रही। जनरल कमांडिंग आफीसर ने टैंक का लोकार्पण कर उम्मीद जताई कि इससे युवाओं का देशभक्ति का संदेश मिलेगा।
कार्यक्रम में साबिक कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि हमें सरहदों की हिफाजत का मौका मिले। आर्मी में दाखिले पर आसानी होना चाहिए। आजम खान सेना द्वारा दिए गए टैंक के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
आजम खान ने कहा कि रामपुर के नवाब ने आजादी की पहली चिंगारी को न बुझाया होता तो मुल्क सौ साल पहले आजाद हो जाता। आजम खान ने कहा कि जौहर युनिवर्सिटी को आर्मी भर्ती सेंटर बनाया जाए तो यहां के नौजवानो सरहदों की हिफाजत का ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा।

epmty
epmty
Top