धर्मपाल सिंह ने बांदा में उत्तर प्रदेश दिवस का किया उद्घाटन

धर्मपाल सिंह ने बांदा में उत्तर प्रदेश दिवस का किया उद्घाटन

लखनऊः लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने स्प्रिंकलर सिंचाई योजना (टपक सिंचाई योजना) मे 90 प्रतिशत अनुदान की सुविधा प्रदान की गयी है जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुँच सके।
मंत्री सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) धर्मपाल सिंह ने उपरोक्त विचार मण्डी समिति में सम्पन्न उ0प्र0 दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने 201 करोड़ रु0 की विकास योजनाओ व 3.46 करोड़ की मण्डी समिति की येाजनाओं का लोकार्पण तथा 51 करोड़ 46 लाख रु0 की योजनाओं का शिलान्यास किया।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा केन- बेतवा समझौता किया गया है जिससे केन से बेतवा में पानी आने लगेगा, इससे बुन्देलखण्ड के किसानों को अधिक पानी प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जहाॅ से राजाओं का राज समाप्त होता है, वहाॅ से योगी राज प्रारम्भ होता है। योगी राज में उ0प्र0 में Dharam Pal SinghDharam Pal Singhचोमुखी विकास हो रहा है। किसानों का एक लाख रूपये तक का ऋण माॅफ किया गया है।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम नहरों के टेल तक नहीं अपितु किसानों के खेत तक पानी पहुॅचाने के लिये कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छोटी नौकरियों में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है जिससे मजदूर के बेटे हुजूर बन सकेगें। सिंचाई मंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी ने किसानो के हितों को दृष्टिगत रखते हुए फसल बीमा योजना लागू की है। इस येाजना के अन्तर्गत यदि किसान की फसल का नुकसान होता है तो उसे बीमा कम्पनी द्वारा क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है।
सिंचाई मंत्री सिंह ने कहा कि हमें अपनी नदियों को अविरल और स्वच्छ बनाना है तथा इस कार्य में सरकार के साथ-साथ जनसामान्य की सहभागिता भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि जलसरंक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा तथा प्रत्येक जिले में विलुप्त स्थानीय नदियों व जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिये कार्य कराया जाये। श्री सिंह ने कहा कि विकास कार्यो का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाये जिससे अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को विकास कार्यो का लाभ प्राप्त हो सके।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड की वीर भूमि को मैं नमन करता हूँ तथा माननीय मुख्यमंत्री को इस बात के लिये बधाई देता हूॅ कि उन्होंने उ0प्र0 दिवस मनाये जाने की परम्परा की शुरुआत की है।
सांसद बांदा-चित्रकूट भैरों प्रसाद मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उ0प्र0 दिवस मनाया जा रहा है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बधाई देता हूॅ। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 उत्तम प्रदेश बनें और विकास योजनाओं का लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के अन्त में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बांदा को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्नाप्रथा को रोकने के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक बबेरु चन्द्रपाल कुशवाहा, विधायक नरैनी राजकरन कबीर, जिलाध्यक्ष भाजपा इन्द्रपाल सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पंचायत नरैनी ओममणि वर्मा, पुलिस अधीक्षक शालिनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार, ज्वांइट मजिस्टेªट आई.ए.एस. शैलेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर थमीम अंसरिया, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. आर.पी.मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल, उपनिदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न विद्यालयों के छा़त्र/छात्राएॅ उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top