प्राथमिक शिक्षा को मजबूत किए बिना उच्च शिक्षा को मजबूत नहीं किया जा सकता: गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर : प्राथमिक शिक्षा को मजबूत किए बिना उच्च शिक्षा को मजबूत नहीं किया जा सकता। ऐसे में बच्चों की शुरुआती शिक्षा पर शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी ध्यान देना होगा। यह सम्बोधन नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शाहापुर गांव स्थित यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही....

नगर विकास मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। ऐसे में अभिभावकों को भी बच्चों को स्कूल भेजने में सक्रियता दिखानी होगी।विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता बेचन पाण्डेय के साथ सम्मिलित हुये।

पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिं ने कहा कि शिक्षा बिना विकास संभव नहीं है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अध्यक्षता बलिराम राजभर ने जबकि संचालन कृष्ण मुरारी मौर्य ने किया। प्रधानाचार्य रंजना पांडे, लालमनि पांडे, बलिहारी राजभर, संजीव गुप्ता, रूपेश जायसवाल, सुरेंद्र श्रीवास्तव शामिल रहे।

epmty
epmty
Top