पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी आलोचकों से नाराज

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी आलोचकों से नाराज

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी आलोचकों से नाराज है और उन्होंने संसद के कामकाज की निंदा करने वाले नेताओं से अपने बयानों के लिए माफी मांगने का आग्रह किया है।
रेडियो पाकिस्तान ने आज यह जानकारी दी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने एक निजी न्यूज चैनल जियो न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि जिन नेताओं ने संसद के कामकाज की निंदा की है उन्हें ऐसा करके कुछ हासिल नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने स्तर को जरूर गिरा लिया है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा कि संसदीय कामकाज से असंतुष्ट होने का हवाला देकर ये नेता अपने शब्दों को सही ठहराने का प्रयास कर रहे हैं और इन्हें संसदीय प्रणाली की वास्तव में समझ ही नहीं हैं। गौरतलब है कि लाहौर में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान और अवामी मुस्लिम लीग के अध्यक्ष राशिद अहमद ने संसदीय कामकाज की निंदा की थी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने इन दोनों के बयानों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि संसद में 90 प्रतिशत कार्य सदनों द्वारा नही, बल्कि स्थायी समितियों के जरिए होता हैं।

epmty
epmty
Top