एसएसपी अनंत देव तिवारी कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए चार कोतवाल और पांच दरोगाओं का किया तबादला

एसएसपी अनंत देव तिवारी कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के  लिए चार कोतवाल और पांच दरोगाओं का किया तबादला

मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चार कोतवाल को बदलते हुए 8 निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। एसएसपी के इस फैसले से पुलिस विभाग में गुरुवार को हड़कम्प मचा नजर आया। एसएसपी ने आधी रात के बाद आदेश जारी करते हुए शहर कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा सहित चार थानों में निरीक्षकों को बदला, जिनमे शहर कोतवाल समेत नयी मंडी, पुरकाजी, भौरा कलां के थाना प्रभारी भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने निरीक्षक अनिल कुमार कप्परवान को स्वाट सेल-सर्विलांस/इंटेलिजेंस से थाना कोतवाली नगर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है, जबकि अभी तक शहर कोतवाल रहे संजीव कुमार शर्मा कोतवाली से पुरकाजी थाना प्रभारी बनाये गये हैं। उनको पांच माह पहले ही चरथावल से शहर कोतवाली स्थानांतरित किया गया था। आईजीआरएस सेल व जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी बनाया गया है, जबकि नयी मंडी थाने के कोतवाल कुशलपाल सिंह को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (मास्टर जी) को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक भौराकला बनाया गया है, जबकि संजीव यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी स्वाट सेल-सर्विलांस/इंटेलिजेंस बनाया गया है। भौराकला के प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, पुरकाजी के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह को अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया है। एसएसपी अनंत देव तिवारी ने इन इस्पेक्टरों के साथ ही 5 उपनिरीक्षको के तबादले भी किये है, जिनमें जानसठ के एसएसआई रविन्द्र नागर को प्रभारी चैकी भलवा, भलवा के चैकी प्रभारी मनोज कुमार को एसएसआई जानसठ बनाया है। जानसठ कोतवाली के उपनिरीक्षक लेखराज सिंह को एसएसआई थाना भोपा बनाया गया है। भोपा के एसएसआई ओंकार नाथ पांडेय को तितावी थाना भेजा गया है। एसआई भोले शंकर प्रभारी का चैकी हिण्डन थाना चरथावल से भौराकलां किया गया स्थान्तरण निरस्त कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top