मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड राज्यों में चुनावी शंखनाद

मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड राज्यों में  चुनावी शंखनाद

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गयी है । चुनाव आयोग मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभाओं में आज से ही आचार संहिता की घोषणा की है। चुनाव आयोग द्वारा तीनों विधानसभाओं के चुनाव की तारीख इस प्रकार रखी गयी है त्रिपुरा में 18 फरवरी, मेघालय और नगालैंड 27 फरवरी विधानसभा चुनाव होंगे और 3 मार्च को नतीजे आयेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार तीनों विधानसभाओं में 60-60 सदस्य हैं। साथ ही इन तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है।
इन उत्तर-पूर्वी राज्यों में एक चरण में ही चुनाव कराए जा सकते हैं। वर्तमान में त्रिपुरा में लेफ्ट की सरकार सत्ता में है, और मेघालय में कांग्रेस सत्ता में दबदबा है, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नागालैंड में सत्ता में है।
डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा समर्थित है। अब देखना होगा तीनों विधानसभा चुनावों कोनसी पार्टी किसे टक्कर देती हैं।

epmty
epmty
Top