विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : भूपेन्द्र सिंह चौधरी


लखनऊ: प्रदेश के पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विभागीय कार्यों में निर्धारित लक्ष्य को समयानुसार पूरा किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनपद सहारनपुर, वाराणसी, हापुड़ बिजनौर, फर्रूखाबाद, अलीगढ़ में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम आय प्राप्त करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा 69 जनपदों की जिला पंचायतें निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आय प्राप्त करने पर उन जनपदों के अधिकारियों की सराहना की।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज में जिला पंचायतों के अपर मुख्य अधिकारियों की आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिला पंचायतों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाय इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विधानसभा एवं विधान परिषद की विभिन्न समितियों के प्रकरण में संबंधित जनपदों के अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आई0जी0आर0एस0 एवं मुख्यमंत्री संदर्भ का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जिला पंचायतों के अन्तर्गत गड्ढ़ायुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रदेश में सभी जिला पंचायतों द्वारा गड्ढ़ामुक्त सड़कों के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के उपभोग, तेरहवा वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि के उपयोग, आडिट आपत्तियों का निस्तारण, प्रिया साॅफ्ट की स्थिति, गड्ढ़ामुक्त सड़कों की प्रगति, गड्ढ़ामुक्त सड़कों के फोटो ग्राफ विभागीय बेवसाइट पर अपलोड किये जाने की समीक्षा की। गड्ढ़ामुक्त की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री चैधरी ने प्रदेश के सभी जनपदों के अपर मुख्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि गड्ढ़ामुक्त सड़कों के फोटो ग्राफ विभागीय वेबसाइट पर शत-प्रतिशत अपलोड किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चौधरी विभागीय आडिट आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि आडिट आपत्तियों का निस्तारण भी समयानुसार कराया जाये।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज चंचल कुमार तिवारी ने कहा कि मंत्री द्वारा आज की इस बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति के संबंध में जो भी निर्देश दिये गये हैं उनका पालन सभी अधिकारी अवश्य करना सुनिश्चित करें इसका विशेष ध्यान रखा जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। बैठक में विशेष सचिव सुशील कुमार मौर्य, उप निदेशक अरविन्द कुमार राय सहित जनपदों के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

epmty
epmty
Top