कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने पर डिजीटल माध्यम से भुगतान करते हैं तो बचत होगी

कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने पर डिजीटल माध्यम से भुगतान करते हैं तो बचत होगी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत दिन पर दिन बढ़ रही हैं। पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से दाम में इजाफा करने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। इस बीच डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, वहीं पेट्रोल के दाम पर फिर से नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है।
इन बढ़ी हुई कीमतों के बीच आप 0.75 फीसदी का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इससे आपको प्रति लीटर पेट्रोल पर करीब 53 पैसे की बचत होगी. इस तरह आपको दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 71.06 रुपए के बजाए 70.53 का भुगतान करना पड़ेगा। दरअसल नोटबंदी के बाद सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कार्ड या कैशलेस भुगतान करने पर पेट्रोल और डीजल के मूल्य में 0.75 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की थी। इस तरह की सुविधा अन्य शहरों में भी मिलेगी।
कैशलैश भुगतान करने वालों की संख्या में बढ़ावा भी दर्ज किया गया। आप भी अपनी कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने पर डिजीटल माध्यम से भुगतान करते हैं तो कुल कीमत पर आपको 0.75 फीसदी का फायदा होगा. उदाहरण के तौर पर यदि आप दिल्ली में 20 लीटर पेट्रोल लेते हैं तो आपको 53 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से करीब 10.60 रुपए का फायदा होगा। इसी तरह मुंबई में 78.94 रुपए में मिलने वाला तेल 78.34 रुपए में मिलेगा। वहीं कोलकाता में 73.79 रुपए में बिक रहा पेट्रोल 73.23 रुपए और चेन्नई में 73.67 रुपए में बिकने वाला पेट्रोल आपको 73.11 रुपए में मिलेगा. डिजिटल पेमेंट के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड भीम एप, पेटीएम या फिर किसी दूसरे डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं

epmty
epmty
Top