कारों की टेक्नोलॉजी में भी जबरदस्त तबदीली आ रही है

कारों की टेक्नोलॉजी  में भी जबरदस्त तबदीली आ रही है

विज्ञान के चमत्कार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके चलते सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में नित नये बदलाव हो रहे हैं। कार अब सिर्फ धनाढ्य वर्ग तक सीमित नहीं रह गयी है। मध्यम वर्ग के लोगों ने छोटी-छोटी कारें अपना लीं लेकिन कार निर्माता धनवानों की मानसिकता से वाकिफ हैं और जानते हैं कि उच्च वर्ग के लोग हमेशा ऐसी कार पसंद करते हैं जो सामान्य वर्ग के साथ न जुड़ी हो। इसलिए कारों की तकनीक में भी जबर्दस्त परिवर्तन आ रहा है। बिना गियर की कार तो पहले ही मार्केट में आ चुकी है, अब कार बनाने वाली कंपनियां आॅटो नामस व्हेकिल्स पर काम कर रही हैं। इसी तर्ज पर अमेरिकन कम्पनी जनरल मोटर्स ने एक कार का प्रोटोटाइप पेश किया है जिसे क्रुसि एवी नाम दिया गया है। इस कार में कोई स्टीयरिंग व्हील नहीं, साथ ही गियर शिफ्टर भी नहीं है इसका मतलब यह कार मैन्युअली कंट्रोल के बिना चलेगी। बताते हैं कि 2019 में इस कार का रोड टेस्ट होगा। इसी प्रकार हमारे देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति ने भी कारों की नई-नई डिजाइन पेश की है और जाहिर है कि इनकी कीमत भी अमीरों के मनमुताबिक होगी।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने कारों की कीमतों में इजाफा किया है। कारों की कीमतों में बजट से पहले हुई बढ़ोतरी से आम लोगों को झटका लगा है। कुछ लोग नए साल में कार लेने का प्लान कर रहे थे, उन्हें अब कार लेने की एवज में पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। मारुति की कारें 17 हजार रुपए तक महंगी हुई है। दूसरी तरफ होंडा और टाटा मोटर्स ने भी अपने मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. मारुति ने नई कीमतों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। कुछ दिन पहले मारुति ने नए साल में अपनी कारों पर ईयर एंड सेल जारी रखी थी, लेकिन 10 दिन बीतने पर कंपनी ने कारों के दाम बढ़ा दिए। मारुति के अलग-अलग मॉडल्स पर 1700 रुपए से लेकर 17 हजार रुपए तक कीमतें बढ़ाई गई हैं। एडमिनिस्ट्रेशन कॉस्ट, रॉ मैटेरियल और वितरण खर्च में इजाफा होने से कारों के दाम में बढ़ोतरी की गई है। मारुति ने पिछले महीने ईयर एंड सेल के दौरान ही इशारा किया था कि अगले महीने यानी नए साल में कारों के दाम में इजाफा किया जाएगा। हालांकि, नया साल शुरू होने पर भी जारी कंपनी की सेल से लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी। लेकिन, अब दाम बढ़ा दिए गए हैं। कंपनी ने हर मॉडल की कीमतों में इजाफा किया है।
मध्यम वर्ग की पहली पसंद मारुति ऑल्टो 800
मारुति ऑल्टो 800 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.51 लाख रुपए से शुरू हो गई है। पहले इस कार की शुरुआती कीमत 2.46 लाख रुपए थी। इस तरह कंपनी ने इसकी कीमतों में 5000 रुपए का इजाफा किया है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मारुति ऑल्टो के10 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपए से शुरू होगी। वहीं पहले इस कार की शुरुआती कीमत 3.26 लाख रुपए थी। इस तरह कंपनी ने इसकी कीमतों में 4000 रुपए तक का इजाफा किया है। मारुति सेलेरिओ के बेस मॉडल पर भी कंपनी ने चार हजार रुपए का इजाफा किया है। पहले इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.16 लाख रुपए थी। वहीं अब इस कार के बेस मॉडल के लिए आपको 4.20 लाख रुपए चुकाने होंगे। मारुति की हैचबैक सेग्मेंट की पंसदीदा कार वैगनआर की पहले दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपए थी। वहीं अब इस कार के बेसिक सेग्मेंट की एक्स शोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए से शुरू हो रही है। इस तरह कार की कीमत में 5000 रुपए बढ़ गए हैं। हैचबैक कार इग्निस की कीमतों में 10 हजार रुपए का इजाफा किया गया है। पहले इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.56 लाख रुपए थी. लेकिन अब इग्निस की कीमत 4.66 लाख रुपए होगी। मारुति बलेनो की पहले दिल्ली में शुरुआती कीमत 5.26 लाख रुपए थी लेकिन अब इसे लेने के लिए ग्राहकों को 5.35 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। इस तरह कार की कीमतों में 9000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है।
मारुति की पसंदीदा कॉम्पैक्ट सेडान कार स्विफ्ट डिजायर के दामों में 13 हजार रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पहले इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.43 लाख रुपए थी। वहीं अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 5.56 लाख रुपए हो गई है। इसी प्रकार विटारा ब्रीजा की कीमत में कंपनी ने कोई खास बदलाव नहीं किया है। ईयर एंड सेल में भी कंपनी की तरफ से इस पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया था। पहले इस कार के लिए दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत के तौर पर 7.26 लाख रुपए का भुगतान करना होता था लेकिन अब ये कीमत 2000 रुपए बढ़कर 7.28 लाख रुपए हो गई हैं। ये कीमत शुरुआती मॉडल की हैं।

epmty
epmty
Top