हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ग्रामीण उद्यमियों को देने जा रही है बड़ा तोहफा

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ग्रामीण उद्यमियों को देने जा रही है बड़ा तोहफा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ग्रामीण उद्यमियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार उनके उत्पादों को आनलाइन बेचेगी।लाखों रुपये का कर्ज लेने और दुर्लभ सामान बनाने के बाद न बिकना गरीबों और घरेलू उद्योग में लगे लोगों की सबसे बड़ी चिंता है। अब ग्रामीणों को सामान बेचने की इस चिंता से सरकार निजात दिलाने जा रही है। ग्रामीणों को हाथ से बनाए गए दुर्लभ उत्पादों को बेचने के लिए फेरियां नहीं लगानी पड़ेंगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्रामीणों के उत्पादों को ऑनलाइन बेचने की तैयारी कर दी है और इसके लिए वेबसाइट तैयारी कर ली गई है व इसे जल्द लांच करने की तैयारी है। लोगों को अब घर बैठे दुर्लभ और हाथ से तैयार वस्तुएं मिल सकेंगी और ऑनलाइन मांग कर सकेंगे। ग्रामीणों के उत्पादों को बेचने के लिए ट्रायल भी शुरूकर दिया है। ट्रायल के तौर पर इसमें कई हाथ से बनाए गए उत्पादों को तैयार किया गया है। यह सब व्यवस्था प्रदेश में 16 हजार स्वयं सहायता समूहों और अन्य दुर्लभ उत्पाद तैयार करने वाले ग्रामीणों के उत्पादों को बेचने के लिए की जा रही है।

epmty
epmty
Top