निकाय चुनाव की बूथवार रिपोर्ट जारी करेगा आयोग

निकाय चुनाव की बूथवार रिपोर्ट जारी करेगा आयोग

मुजफ्फरनगर : पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में हुई वोटिंग की बूथवार रिपोर्ट जारी करने की तैयारी की है। इसके लिए सभी जिलों से बूथवार ब्यौरा तलब किया गया है। इसका परीक्षण करने के उपरांत मार्च तक आयोग अपनी वेबसाइट पर आॅनलाइन कर देगा। इसके पश्चात सभी प्रत्याशी और आम जन अपने बूथ के आंकड़े आॅनलाइन देख सकेंगे। कहां किस प्रत्याशी को कितनी वोट मिली, इसकी जानकारी के लिए बूथवार मतदान की रिपोर्ट जारी करने की ये व्यवस्था अभी तक विधानसभा और लोकसभा चुनावों में तो थी लेकिन नगरीय निकाय चुनाव में बूथ रिपोर्ट नहीं तैयार की जाती थी। प्रत्याशी और राजनीतिक दल ही इस चुनाव में बूथों की रिपोर्ट तैयार करते थे, लेकिन अब ये जनता के लिए सार्वजनिक करने की तैयारी है। मुजफ्फरनगर में दस नगरीय निकायों में 549 बूथों पर हुई वोटिंग की रिपोर्ट 26 जनवरी से पहले आयोग को उपलब्ध करानी है।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग अभी तक केवल फाइनल रिजल्ट ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर आॅनलाइन करता रहा है। इन चुनावों में बूथों पर पड़े वोटों का आंकड़ा या तो प्रशासन के पास रहता था, या फिर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को अपने एजेंटों के सहारे उसको कलक्ट कराना पड़ता था। इनको तो बूथ रिपोर्ट हासिल रहती थी, लेकिन आम जनता में बूथों पर किसको कितने वोट मिले, इसको लेकर कयास लगाकर ही अपने अपने दावे किये जाते थे। अब राज्य निर्वाचन आयोग ने बदलाव की बयार में एक नयी व्यवस्था करते हुए नगरीय निकाय चुनाव में बूथों पर डाले गये वोटों का ब्यौरा भी आॅनलाइन करने की तैयारी की है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर निकायों के बूथों पर डाले गये वोटों के आंकड़े तलब किये हैं।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आयोग ने पहली बार नगरीय निकाय चुनाव में बूथों पर हुई वोटिंग के आंकड़े एकत्र कर भेजने को निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ये आंकड़े आयोग परीक्षण के उपरांत अपने वेबसाइट पर अपलोड करेगा। ताकि जन सामान्य भी बूथवार रिपोर्ट देख अपने वार्ड के अपने बूथ पर किस प्रत्याशी को कितनी वोट मिली, इसकी जानकारी सुलभता के साथ हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जबकि निकाय चुनावों में बूथवार रिपोर्ट आयोग ने मांगी है। उन्होंने बताया कि जनपद की दो नगरपालिका परिषद् और आठ नगर पंचायतों के 549 पोलिंग बूथों की रिपोर्ट रिटर्निंग आफीसरों से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। आयोग को 26 जनवरी से पहले पहले यह आंकड़े उपलब्ध कराने हैं।

epmty
epmty
Top