व्लादिमीर पुतिन किम जोंग के पक्ष में खड़े हुए

व्लादिमीर पुतिन किम जोंग के पक्ष में खड़े हुए

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उस समय उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग का पक्ष ले रहे हैं जब पूरी दुनिया उसकी निंदा कर रही है। पुतिन ने नॉर्थ कोरिया के शासक की तारीफ करते हुए किम जोंग-उन को एक सक्षम और परिपक्व राजनेता बताया है। साथ ही पुतिन ने कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए उनके द्वारा की गई कोशिशों की भी तारीफ की। ज्ञात हो कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने मिसाइल परीक्षणों और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उत्तर कोरिया पर अनेक प्रतिबंध लगाए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार किम जोंग-उन पर हमलावर हैं। इस बीच पुतिन ने किम को एक सक्षम और परिपक्व नेता करार दिया है। पुतिन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के शासक के पास परमाणु क्षमता और वैश्विक स्तर पर मारक मिसाइलें हैं। इसके बावजूद किम ने तनाव को खत्म करने की दिशा में पहल की है, यह उन्हें परिपक्व राजनेता साबित करता है।
गौरतलब है कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने मिसाइल परीक्षणों और परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध लगाए हैं।

epmty
epmty
Top